रतलाम। शिक्षक दिवस के मौके पर एक शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है।इस वायरल वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। वायरल वीडियो में शिक्षक हाथ में कैची लेकर छात्रा के पीछे खड़ा है। इसमें शिक्षक का अनुचित व्यवहार दिखाई दे रहा है।(Ratlam News)
सेमलखेड़ी गांव का बताया जा रहा वीडियो
यह वायरल वीडियो रतलाम जिले के आदिवासी अंचल रावटी क्षेत्र के सेमलखेड़ी गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। जिसमें एक सहायक शिक्षक वीरसिंह मैड़ा नशे में धुत दिखाई दे रहा है। वीडियो में वह कक्षा में एक नन्ही छात्रा के पास खड़ा है और हाथ में कैंची लेकर उसके बाल काटने की कोशिश कर रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 4 सितंबर का है, जो शिक्षक दिवस के दिन वायरल हो रहा है।(Ratlam News)
एक ऐसा गांव…जहां हर घर में है एक शिक्षक, बच्चों के बेहतर भविष्य के निर्माण में निभाते हैं अहम भूमिका
प्रशासन ने मामले का लिया संज्ञान
शिक्षक वीरसिंह मैड़ा लंबे समय से शराब का आदी है। घटना की जानकारी के मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है। इस संबंध में कलेक्टर और सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग को सूचना दे दी गई है, और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही जनशिक्षक और बीआरसी को जांच के लिए स्कूल भेजा गया है।