रतलाम। पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जहां 3 करोड़ रुपए के अवैध मादक पदार्थ के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ताल थाना क्षेत्र के पास बड़े पैमाने पर ड्रग्स का परिवहन किया जा रहा है। जिसके बाद सभी को हिरासत में लिया गया।(Ratlam Action)

3 किलो एमडी ड्रग्स और डोडाचूरा जब्त

मामले में रतलाम पुलिस के मुताबिक 3 करोड़ रुपए की 3 किलो एमडी ड्रग्स और डोडाचूरा आरोपियों से जब्त की गई है। चारों आरोपी मुंबई के रहने वाले हैं। आरोपियों को पैसे दिए गए और कोरियर के तौर पर इस्तेमाल किया। यहां इनका लोकल व्यक्ति से संपर्क हुआ। उन्होंने बताया कि एक अन्य आरोपी ने इन्हें एमडी सप्लाई किया गया। आरोपी इन्हें मुंबई ले जाकर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसे बेचने वाले थे।(Ratlam Action)

मुखबिरी के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक 2 आरोपियों की जूता चप्पल की दुकान है। जबकि 2 अन्य इनके साथी हैं। मुंबई पुलिस से भी बात कर इनके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। जानकारी है कि पहले भी एमडी की कुछ खेप यहां से जा चुकी हैं। इसी को लेकर मुखबिरी मिली थी जिसके बाद कार्रवाई की गई।(Ratlam Action)

आगे की कार्रवाई के लिए जुटाई जा रही जानकारी

रतलाम और इसके आसपास के एरिया ड्रग्स सप्लाई के लिए ट्रांजिट रूट के रूप में स्थापित हुए हैं। इस पर नजर रखी जाएगी जिससे आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जा सकेगी। आरोपियों के खिलाफ जानकारी इकठ्ठा की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा सके।(Ratlam Action)

मां दंतेश्वरी के दरबार में पहुंचे सीएम साय, पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए की कामना

थाना प्रभारी ने नाकाबंदी कर हिरासत में लिया

दरअसल, मुखबिर से सूचना मिलने के बाद ताल थाना प्रभारी ने नाकाबंदी कर दी। दूध तलाई फंटा यात्री प्रतीक्षालय नागदा ताल रोड पर बल के साथ पहुंचकर आरोपियों को हिरासत में लिया। साथ ही उनके पास से अवैध मादक पदार्थ जब्त की गई।