रायपुर। देश में बेंगुलुरु के AI इंजीनियर समेत एक के बाद एक ऐसे दिल दहला देने वाले मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें पति ने अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या जैसा भयावह कदम उठा लिया। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवक ने अपनी जान दे दी है। युवक ने सुसाइड से पहले एक वीडियो भी बनाया है जिसमें उसने अपनी पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं। (Raipur supervisor suicide case)

वीडियो बनाने के बाद सुपरवाइजर ने दुपट्टे के सहारे पंखे से लटककर अपनी जान दे दी है। जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम उदय राज मिश्रा है। मामला रायपुर के गुढ़ियारी थाना इलाके का है। (Raipur supervisor suicide case)

पत्नी से लंबे समय से चल रहा था विवाद

रायपुर की एक कंपनी में सुपरवाइजर उदय मूल रूप से एमपी के रीवा का रहने वाला था। वह वर्तमान में शहर के दीक्षा नगर में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था। बताया जा रहा है कि उसका अपनी पत्नी के साथ लंबे समय से विवाद था। दोनों के दो बच्चे भी थे।

Indore : ‘किसी ओर से बात करती थी..’, बीएड स्टूडेंट ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, लेडी कॉन्स्टेबल से था अफेयर, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप

वीडियो में क्या बोले उदय?

सुसाइड करने से पहले उदय ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाया। जिसमें उसने कहा, ‘मम्मी पापा मुझे माफ कर दो। मैं अपनी पत्नी से, साली से, सास-ससुर से और साले से बहुत परेशान हूं। मेरी पत्नी किसी दूसरे के साथ फंसी थी। इस बात को जब मैं बोलता था तो यह लोग मुझे जान से मारने की धमकी देते थे। मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी देते थे। मैं अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं। थाना प्रभारी साहब से अनुरोध है कि मेरे दोनों बच्चों को मेरे माता-पिता को सौंप दिया जाए। उसके नाना नानी को मत दिया जाए उनके जीवन को खतरा है। उनके भविष्य को खतरा है। यह लोग मुझे बहुत डराएं और धमकाएं हैं।’

 

उदय ने वीडियो में आगे कहा, ‘मेरे दोनों भाइयों के लिए संदेश है कि माता-पिता भगवान हैं। माता-पिता को कभी दुख मत देना। उनकी बहुत सेवा करना। मेरा थाना प्रभारी महोदय से अनुरोध है कि मेरी पत्नी, साली, सास ससुर और साले आशीष को बिल्कुल मत छोड़ना। इन सभी ने मुझे बहुत टॉर्चर किया। बहुत टॉर्चर किया। इतना कहने के बाद उसने अपने आंसू पोछते हुए मोबाइल का कैमरा बंद कर दिया।’

की जा रही वीडियो की जांच

बुधवार को गुढियारी पुलिस को उदय राज के अपने घर पर आत्महत्या करने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस परिजन के साथ उदय को लेकर हॉस्पिटल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पीएम कराया फिर उसे परिजनों को सौंपा। गुढियारी थाना प्रभारी ने इस मामले पर कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।