डिजिटल डेस्क, रायपुर। राजधानी रायपुर में गांजा सप्लाई करते चार व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन आरोपी ओडिशा से कार में गांजा छिपाकर गांजा लाए थे और सप्लाई कर रहे थे। उनकी इस योजना के बारे में पुलिस को पहले ही भनक लग गई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से 13 लाख रुपये का नशीला पदार्थ बरामद किया है। (Raipur Crime News)
छत्तीसगढ़ में 30 गांव के लोगों के साथ हुई करोड़ों की ठगी, ज्यादा रिटर्न की लालच में लगा 10 करोड़ का चूना
सूचना पर पुलिस ने लिया एक्शन
एसएसपी संतोष सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली थी कि कुछ लोग के शहर के राधा स्वामी नगर के पास गांजा लेकर आने वाले हैं। जिसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और एक संदिग्ध कार को रुकवाया। उस कार में तीन लोग संतोष साहू, तुलेश्वर साहू और इतवारी नागरची मौजूद थे। (Raipur Crime News)
साय सरकार ने युवाओं को दिया एक और बड़ा तोहफा, पुलिस भर्ती में दी इतने साल की छूट
40 किलो गांजा किया जब्त
जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें नीचे की ओर एक चेंबर बना था। जिसमें गांजे को पॉलीथीन में लपेटकर रखा गया था। पुलिस ने कार से प्राप्त 40 किलो गांजा को जब्त कर लिया है। इतनी ज्यादा मात्रा में गांजे को ओडिशा से मंगवाने के लिए पुलिस ने पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के मंडला जिले के निवासी नीरज ताम्रकार को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से सभी आरोपियों पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत एक्शन लिया गया है।