रायपुर। राज्योत्सव के दूसरे दिन मशहूर सिंगर नीति मोहन अपनी प्रस्तुति देने रायपुर पहुंचीं। जहां उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पवित्र भूमि आशीर्वादित है। भगवान राम ने अपने वनवास के 10 वर्ष छत्तीसगढ़ में गुजारे थे।(Raipur News)
नीति मोहन ने मीडिया से की चर्चा
राज्योत्सव में प्रस्तुति देने से पहले नीति मोहन ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के 24 साल पूरे होने पर इतना बड़ा सेलिब्रेशन किया जा रहा है। आज स्टेट में उत्साह काफी ऊंचा और हाई है। नीति मोहन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार भी जताया। उन्होंने कहा आज हम सभी म्यूजिकल माहौल बनाएंगे और सेलिब्रेट करेंगे।(Raipur News)
NCR की तर्ज पर होगा राजधानी भोपाल का विकास, टीम गठित करने की कवायद शुरू, CM मोहन ने दिए थे निर्देश
वहीं, सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकी के बारे में नीति मोहन ने कहा कि ऐसा किसी के भी साथ नहीं होना चाहिए। इसका खेद है। सभी को अपना काम करने का अधिकार है। महिला कलाकारों को लेकर उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपनी जगह बनाने में काफ़ी समय लगता है। इस इंडस्ट्री में अभी प्रतिभाशाली महिलाएं आ रही हैं।