रायपुर। राजधानी में प्रशासन ने नशा और मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने इस कार्रवाई में 24,000 किलोग्राम गांजा नष्ट कर दिया। यह गांजा महासमुंद, बलौदा बाजार, गरियाबंद और धमतरी जिलों से एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किया गया था। नष्ट करने की प्रक्रिया रायपुर के सिलतरा स्थित एक निजी पावर प्लांट की भट्टी में पूरी की गई, जहां इसे पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए जलाया गया। नष्ट किए गए मादक पदार्थ की कीमत करोड़ों रुपए आंकी गई है।(Raipur IG)
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में हुई प्रक्रिया
इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा, एसएसपी डॉ. संतोष कुमार सिंह और धमतरी के पुलिस अधीक्षक आंजनेय वैष्णव ने की। गांजे को नष्ट करने के लिए केंद्र सरकार, गृह मंत्रालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के निर्देशों का पालन किया गया।(Raipur IG)
यहां नहीं निकाला जाएगा ईद मिलादुन्नबी का जुलूस, लोगों ने प्रशासन से की ये मांग
पावर प्लांट में किया गया नष्ट
दरअसल, महासमुंद जिले से 22,631 किलोग्राम गांजा, बलौदा बाजार से 224 किलो, धमतरी से 328 किलो और गरियाबंद से 309 किलो गांजा जब्त किया गया था। सभी जब्त मादक पदार्थों को पूरी सुरक्षा के साथ पावर प्लांट की भट्टी में जलाकर नष्ट किया गया, जिससे इसे अवैध रूप से फिर से इस्तेमाल में न लाया जा सके।