रायपुर। राजधानी पुलिस ने 100 करोड़ रूपए से ज्यादा की ठगी करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गिरोह का मास्टरमाइंड चाय बेचता था, लेकिन उसने एक प्लान बनाया और दोस्तों के साथ मिलकर 400 लोगों से अधिक को शेयर मार्केट में दोगुना मुनाफे का लालच देकर झांसे में लिया। इस ठगी का हिसाब करते हुए रायपुर पुलिस के भी पसीने छूट गए। जिसमें अब तक 100 करोड़ रूपए की ठगी का खुलासा हुआ है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि जांच में ठगी गई राशि और बढ़ सकती है।(Raipur Fraud)

ठगी के गिरोह का भंडाफोड़

जानकारी के मुताबिक, ठगी के इस गिरोह का भंडाफोड़ तब हुआ, जब मंदिर हसौद थाना में एक व्यक्ति ने 7 लाख की ठगी की शिकायत दर्ज कराई। मामले में मंदिर हसौद पुलिस ने पहले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद जांच में ठग गिरोह का पर्दाफाश हुआ और मास्टरमाइंड भूनेश्वर साहू और उसके साथी मनोहर साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है।(Raipur Fraud)

ठगी की रकम से आरोपियों ने खरीदी संपत्ति

इतना ही नहीं, आरोपी ने ठगी की रकम से करोड़ों की संपत्ति खरीदी है, जिसे पुलिस की टीम सीज करने की कार्रवाई कर रही है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मामले से संबंधित पासबुक और करोड़ों रूपए का हिसाब-किताब जब्त कर बैंक खातों को होल्ड कर दिया है। वहीं ठगी का एक अन्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।(Raipur Fraud)

दिनदहाड़े छात्राओं के अपहरण की कोशिश, छात्राओं ने बाइक से लगाई छलांग, अस्पताल में इलाज जारी

प्रार्थी कुबेर वर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह मंदिर हसौद के गांव मुनगी में रहता है। जहां मंदिर हसौद में चाय बेचने वाले भूनेश्वर साहू ने उसे बताया कि वह शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करता है और बहुत लाभ कमाता है। भूनेश्वर साहू ने प्रार्थी को भी शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करने से दोगुना लाभ दिलाने का झांसा दिया। इस पर कुबेर वर्मा ने आरोपी चायवाले पर विश्वास कर उसके साथी शत्रुहन वर्मा के बैंक खाते और बताए गए अन्य बैंक खातों में अलग-अलग किश्तो में कुल 7 लाख रुपए जमा कर दिए।