रायपुर। सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है तय समय से पहले ही विधानसभा के बजट सत्र का सत्रावसान हो गया। बजट सत्र के दौरान कुल सत्रह बैठकें हुईं। प्रमुख रूप से बजट 2024-25 पारित कराया गया। तृतीय अनुपूरक बजट भी सदन में पारित कराया गया। सत्र के दौरान कुल 2694 प्रश्न तारकंकित और अतारंकित में आए। 05 विधेयक पारित कराये गये। 266 याचिकाओं की प्रस्तुति की गई। ध्यानाकर्षण के कुल 411 सूचना सदन को दी गई। स्थगन प्रस्ताव की कुल 147 सूचना सदन को दी गई। शून्यकाल में कुल 61 मामलों की सूचना सदन को दी गई। सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने पर अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
छत्तीसगढ़ का बजट सत्र कुल 17 बैठकों के बाद हुआ संपन्न,सुनिए क्या बोले सीएम विष्णु देव साय@vishnudsai @BJP4India @BJP4CGState @INCChhattisgarh @INCIndia #BJPNews #LatestNews #CGNews #Budget2024 #ChhattisgarhNews #Chhattisgarh #Congress pic.twitter.com/LOF9ctZLrZ
— BSTV MP-CG (@BSTVdigital) February 28, 2024
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा- इस सत्र में सत्तापक्ष ही विपक्ष की भूमिका में दिखा। अगले पांच वर्ष में हमारी सरकार मोदी की सभी गारंटी पूरी करने का आश्वासन देती है। सीएम ने व्यवस्था से जुड़े सभी का आभार जताया। नेता प्रतिपक्ष ने पक्ष विपक्ष के बीच बेहतर सामंजस्य के लिए सभी का आभार जताया। जुलाई के अंतिम सप्ताह में अगला विधानसभा सत्र प्रस्तावित किया गया है।