बैतूल। बरबतपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक धंसने की खबर सामने आई है, जिसके कारण कई ट्रेनों को रोककर रखना पड़ा। सड़क धंसने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, बारिश का पानी भरने से सड़क धंस गई थी। जब हिमसागर एक्सप्रेस यहां से गुजरी और लोको पायलट को झटका महसूस हुआ। उसके बाद अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई।(Railway Track)

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी

सूचना मिलते ही रेल अधिकारी और कई कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को सुधारा गया। रेलवे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, बैतूल से इटारसी की ओर जाने वाले रेलवे ट्रैक के खंभा नंबर 802/29 के पास बारिश का पानी भरने से ट्रैक धंस गई थी।(Railway Track)

ट्रैक के बीच से होकर गुजर रहा था नालियों का पानी

हालांकि, जब मौके पर मुआयना किया गया तो पता चला कि 2013 में यहां हुए हादसे के बाद बनाई गई नालियों का पानी ट्रैक के बीच से होकर गुजर रहा था। यह पानी ट्रैक के अंदर कहां जा रहा था ये किसी को नहीं पता है। रात में तेज बारिश के चलते पानी ट्रैक के बीच से बहा और ट्रैक के पास की गिट्टी पत्थर बह गए। जैसे ही ये जानकारी मिली तो रेलवे के DEN, ADADEN ने मौके का मुआयना किया।(Railway Track)

“दुकानदारों को अपनी पहचान बताने की जरूरत नहीं”, राज्य सरकारों के निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट की अंतरिम रोक

ट्रैक पर उतारी गईं तीन जेसीबी मशीनें

अधिकारियों ने युद्धस्तर पर काम शुरू करवाया। काम के दौरान तीन जेसीबी मशीनें ट्रैक पर उतारी गईं और मलबा लाकर वहां डलवाया गया। इस घटना के बाद इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेनें 2 घंटे देरी से चलीं। अभी भी यहां कॉशन ऑर्डर जारी है।