बिलासपुर। जिला अस्पताल को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) कार्यक्रम के तहत मान्यता प्राप्त हुई है। नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के तहत अस्पताल को क्वालिटी सर्टिफिकेट दिया गया है। इसके अलावा, लक्ष्मण और मुस्कान योजनाओं के तहत भी अस्पताल को विशेष गुणवत्ता सर्टिफिकेट मिला है। इस उपलब्धि पर प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने भी अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।(Quality Certificate)
लक्ष्य और मुस्कान योजनाओं के लिए सर्टिफिकेट
अस्पताल को लक्ष्य योजना के अंतर्गत मेटरनिटी OT और लेबर रूम के लिए, और मुस्कान योजना के तहत पीडियाट्रिक OPD, SNCU, पीडियाट्रिक वार्ड, और NRC के लिए भी क्वालिटी सर्टिफिकेट दिया गया है। दरअसल NHSRC की टीम ने 5 से 7 अगस्त तक अस्पताल का मूल्यांकन किया था, जिसमें कुल 8 विभागों का आकलन किया गया। बिलासपुर जिला अस्पताल ने 84.45 फीसदी स्कोर के साथ यह मान्यता हासिल की है।(Quality Certificate)
डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी बधाई
प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने अस्पताल को बधाई दी और कहा कि इस मान्यता से अस्पताल की चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता की पुष्टि होती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रतिबद्ध है।(Quality Certificate)
“स्वास्थ्य और चिकित्सा व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार हुआ”
इतना ही नहीं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि इस सफलता से राज्य की स्वास्थ्य और चिकित्सा व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन को उनकी मेहनत के लिए बधाई।(Quality Certificate)
“गुणवत्ता को बनाए रखना जरूरी”
विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि यह प्रमाण पत्र बड़ी छानबीन और निरीक्षण के बाद मिला है। उन्होंने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, डॉक्टरों और कर्मचारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि इस गुणवत्ता को बनाए रखना बहुत जरूरी है।(Quality Certificate)
विधायक देवेंद्र यादव की फिर बढ़ी रिमांड, 17 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे विधायक
“जिले के लिए गर्व की बात”
कलेक्टर अवनीश शरण ने इस उपलब्धि को जिलेवासियों के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा कि यह मान्यता अस्पताल की उत्कृष्टता का प्रमाण है और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की प्रेरणा प्रदान करेगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को बधाई दी और कहा कि इस मान्यता को प्राप्त करने के लिए व्यापक तैयारियां की गई थीं।