लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। भोपाल के निर्वाचन सदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीईओ ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 29 संसदीय क्षेत्रों में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है।सभी 29 संसदीय क्षेत्रों की मतगणना 52 जिला मुख्यालयों में 4 जून को सुबह 8 बजे से होगी। जबकि, पोस्टल बैलेट की गणना 29 RO मुख्यालय में की जाएगी। सीईओ ने कहा कि मतगणना स्थल पर पेयजल, कूलर और एम्बुलेंस समेत अन्य जरूरी इंतजाम भी किए गए हैं।Press conference of CEO

जीतू पटवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पहले बताया परिवार

 

सेंट्रल फोर्स की निगरानी में हैं स्ट्रॉन्ग रूम

मतगणना के लिए विधानसभावार ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। उनकी उपस्थिति में पारदर्शिता के साथ मतगणना शुरू होगी। अनुपम राजन ने बताया कि मैंने खुद कई स्ट्रांग रूम का जायजा लिया है। सभी जगह स्ट्रॉन्ग रूम सेंट्रल फोर्स की निगरानी में हैं। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी निगरानी कर रहे हैं। स्क्रीन भी लगाई गई है। ताकि, सीसीटीवी कैमरे से कवरेज होता रहे।Press conference of CEO

 

निर्वाचन आयोग ने 116 ऑब्जर्वर की नियुक्ति की

भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए 116 ऑब्जर्वर भेजे हैं, यह देश के अन्य राज्यों में वरिष्ठ अधिकारी हैं। इसके अलावा राज्य स्तर पर भी हर विधानसभा के लिए एक ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। केंद्र और राज्य के इन्हीं अफसरों की निगरानी में मतगणना का पूरा काम किया जाएगा।Press conference of CEO

पास धारकों को ही मिलेगा प्रवेश

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिस व्यक्ति के पास होगा सिर्फ वही व्यक्ति मतगणना स्थल में प्रवेश कर सकेगा। वहीं मतगणना कर्मियों का तृतीय रेण्डमाईजेशन 4 जून को सुबह 5 बजे किया जाएगा।Press conference of CEO