इंदौर। प्रदेश के ग्रामीण पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल ESIC की आयोजित रीजनल बैठक में अधिकारियों पर भड़क गए। दरअसल, मंत्री प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे, इस मौके पर जब उन्हें अधिकारियों ने कागज पेश किए तो वह भड़क गए।(Prahlad Patel News)

‘सही क्रम में कागज देखने की आदत डालिए’

इतना ही नहीं, मंत्री प्रह्लाद पटेल जब अधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे तो अफसरों ने दस्तावेज सही क्रम में नहीं रखे। जिसको देखकर उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने कहा- “यह क्या मजाक लगा के रखा है। मैं भी भारत सरकार का मंत्री रहा हूं। मुझे आपसे ज्यादा कागज देखने की आदत है। आप भी कागज सही क्रम में देखने की आदत डालिए।”(Prahlad Patel News)

50 मीटर राइफल स्पर्धा में स्वप्निल ने जीता पदक, ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारत के सातवें शूटर बने

‘सुधार को लेकर रिपोर्ट बनाएं और विभाग में सबमिट करें’

साथ ही उन्होंने ESIC को लेकर प्रदेश में कहां-कहां सुधार की आवश्यकता है उसकी रिपोर्ट बनाकर विभाग में सबमिट करने के निर्देश दिए। को कहा। कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल ने सख्त लहजे में सभी अधिकारियों से कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं का श्रमिकों को सीधे तौर पर फायदा मिलना चाहिए। इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही पंचायत मंत्री ने कहा कि श्रमिक संगठनों की ओर से भी जो सुझाव आए हैं। उस पर प्रदेश सरकार अमल करते हुए काम करेगी।(Prahlad Patel News)