मध्यप्रदेश में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा का शुक्रवार 26 जुलाई को 67 वर्ष की उम्र में गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मधुबनी जिले के कुरमाई गांव में होगा। झा पिछले काफी समय से न्यूरोलॉजी की समस्या से पीड़ित थे।(Prabhat Jha Passes Away)

पत्रकारिता से की करियर की शुरुआत

प्रभात झा ने राजनीति शास्त्र में एमए और ग्वालियर कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई करने के बाद करियर की शुरुआत पत्रकारिता से की थी। वो काफी लंबे समय तक अनेक बड़ी संस्थाओं के साथ जुड़े रहे।(Prabhat Jha Passes Away)

2008 में बीजेपी ने भेजा राज्यसभा

कई बड़ी संस्थाओं से जुड़े रहने के बाद प्रभात झा ने राजनीति में कदम रखा। फिर 2008 में बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा भेजा।वो लगातार 2020 तक दो बार राज्यसभा सांसद रहे। इसके अलावा वो 2010 से लेकर 2012 तक मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष रहे। इसके अलावा उनके पास दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ की जिम्मेदारी भी रही।(Prabhat Jha Passes Away)

हाईकमान के खिलाफ बोलकर सुर्खियों में रहे

कभी राजनीति में छाए रहे प्रभात झा नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हाशिए पर चले गए। अखबारों में कभी-कभी वो हाईकमान के खिलाफ बोलकर और लिखकर सुर्खियों में भी रहे।उन्होंने कई किताबें भी लिखी थीं।(Prabhat Jha Passes Away)

सीएम मोहन यादव ने जताया शोक

प्रभात झा के निधन पर मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि “पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात झा जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। बाबा महाकाल उन्हें दिवगंत चरणों में स्थान दें। वहीं शोकाकुल परिजनों को भीषण वज्रपात सहन करने की शक्ति दें। एमपी के विकास में उनकी भूमिका प्रेरित करती रहेगी।”(Prabhat Jha Passes Away)

मौसमी बीमारी से 3 ग्रामीणों की मौत, डीएम के निर्देश पर सुपरवाइजर और एएनएम निलंबित

62 की उम्र में लूंगा राजनीति से संन्यास

एक इंटरव्यू में प्रभात झा ने कहा था कि मैं 62 साल की उम्र में राजनीति से संन्यास ले लूंगा। साथ ही उन्होंने कहा था कि प्रदेश का सीएम बनने में मेरी कोई इच्छा नहीं है। वो एक एकड़ जमीन खरीदेंगे और बच्चों के लिए स्कूल चलाएंगे। वो 5 गाय और भैंस भी पालेंगे। अब 67 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया।(Prabhat Jha Passes Away)