भोपाल। मध्यप्रदेश के कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी के कार्यालय में लगी फोटो पर सूबे की सियासत गरमा गई है। दरअसल, हाल ही में पटवारी के ऑफिस से एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। जिसमें राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीर से नीचे संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर और महात्मा गांधी की फोटो लगी दिख रही है। इसे लेकर एमपी बीजेपी के प्रमुख वीडी शर्मा ने पीसीसी चीफ पर निशाना साधा है। उन्होंने पटवारी से सवाल किया है कि क्या राहुल, बाबा साहेब अंबेडकर और गांधीजी से ऊपर हैं? (VD Sharma)

शर्मा ने पीसीसी चीफ पटवारी से सवाल किया, ‘क्या राहुल गांधी बाबा अंबेडकर और गांधीजी से ऊपर हैं। कांग्रेस के मन के भाव ही यही हैं जो चित्र में दिखाई देते हैं। बाबा साहब का अपमान बार-बार कांग्रेस ने किया है। गांधीजी के विचारों का दुरुपयोग किया है। बाबा साहब, गांधीजी के विचार से लेकर सम्मान को आत्मसात मोदीजी ने किया है।’ (VD Sharma)

MP News : धार्मिक शहरों में होगी शराबबंदी! CM मोहन यादव बोले – ‘साधु संतों की मांग पर गंभीरता से विचार कर रही सरकार’

दिग्विजय सिंह पर भी साधान निशाना

वीडी शर्मा ने पूर्व सीएम और दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘दिग्विजय सिंह के मन के अंदर के भाव मौलाना के हैं। देश का सत्यानाश किस मानसिकता ने किया है। इनके मन के अंदर भाव मौलाना के हैं। देश में तुष्टिकरण कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह के भाव हैं तो मौलाना लिखें। कभी मौलाना की आलोचना नहीं करते लेकिन हिंदुत्व की करते हैं। वो साबरमती एक्सप्रेस फिल्म देखने कभी नहीं जाएंगे। उनका दोहरा चरित्र है। आप सर्वमान्य नहीं हो सकते।’

जिला अध्यक्षों के नाम को लेकर कही ये बात

वीडी शर्मा ने बीजेपी जिला अध्यक्षों की सूची को लेकर कहा कि एक-एक करके जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा होगी। उन्होंने कहा, कल दो जिले के अध्यक्षों के नाम घोषित हुए थे। आज भी कुछ नामों का ऐलान होगा और आने वाले 2 से 3 दिन में सभी 62 नामों की घोषणा कर दी जाएगी। इसके बाद जल्द प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा।