ग्वालियर। पुलिस ने जनकगंज थाना क्षेत्र के जागृति नगर के पास एक घर में संचालित की जा रही नकली नोट बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा है। जहां बड़ी मात्रा में 50 से 500 के नोट बरामद हुए। पुलिस ने नकली नोट तैयार कर रहे दो लोगों को मौके से गिरफ्तार भी किया है।(Police Action)
सूचना के बाद पुलिस ने मारा छापा
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि जनकगंज क्षेत्र में संजय नगर जागृति नगर के पास कोई नकली नोट छापकर उसे मार्केट में खपा रहा है, सूचना पर पुलिस एक्टिव हुई, रेकी लगाई और फिर उस घर पर पहुंची जहां नकली नोट बनाने का कारखाना चल रहा था।(Police Action)
प्रिंटर, कागज और स्कैनर बरामद
पुलिस ने जिस घर पर छापा मारा उसे वहां प्रिंटर, कागज, डाई, स्कैनर समेत बड़ी मात्रा में ऐसा सामान मिला जिससे आरोपी नकली नोट छापते थे, पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि कुछ दिन पहले ही आरोपियों ने ये कमरा किराए पर लिया था, जिसका इस्तेमाल वो नकली नोट तैयार करने में कर रहे थे।(Police Action)
इस बात को सुनकर आश्चर्य में पड़ गए शिवराज सिंह चौहान, सीएम साय से दिल्ली में हुई थी मुलाकात
सरगना की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने यहां से जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनसे पूछताछ कर रही है, कहा जा रहा कि पकड़े गए लोगों का सरगना कोई और है जिसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस को मार्केट में खपाने के लिए तैयार बड़ी मात्रा में नकली नोट मिले हैं जो 50 से लेकर 500 तक के हैं।