नई दिल्ली। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों ने बीजेपी को एक बार फिर खुश होने का मौका दे दिया है। चुनावी परिणाम के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया। मंच पर जेपी नड्डा के अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।(PM Modi Speech)
“हरियाणा के लोगों ने कमाल कर दिया”
दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जहां दूध-दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा। हरियाणा के लोगों ने कमाल कर दिया है। आज नवरात्रि का 6 वां दिन है, मां कात्यायनी का दिन है। मां कात्यायनी हाथ में कमल लेकर शेर पर विराजमान हैं। वह हम सभी को आशीर्वाद दे रही हैं। ऐसे पवित्र दिन पर हरियाणा में तीसरी बार कमल खिला है।(PM Modi Speech)
“विकास की गारंटी ने झूठ के बंधन को किया खत्म”
बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हरियाणा में मिली जीत पार्टी कार्यकर्ताओं, जेपी नड्डा, सीएम नायब सिंह सैनी की कड़ी मेहनत का नतीजा है। आज विकास की गारंटी ने झूठ के बंधन को खत्म कर दिया है। हरियाणा की जनता ने इतिहास रच दिया है। हरियाणा का गठन 1966 में हुआ था। जहां अब तक 13 चुनाव हुए हैं, जिनमें से 10 चुनावों में हरियाणा की जनता ने सरकार बदली है, लेकिन इस बार हरियाणा की जनता ने जो किया है, वह पहले कभी नहीं हुआ। पहली बार हरियाणा में 5 साल के 2 कार्यकाल पूरे करने के बाद कोई सरकार बनी है।(PM Modi Speech)
“नेशनल कॉन्फ्रेंस को दी जीत की बधाई”
वहीं इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने फारूख अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव हुए, वोटों की गिनती हुई और नतीजे घोषित किए गए और यह भारतीय संविधान और लोकतंत्र की जीत है। जम्मू-कश्मीर की जनता ने एनसी गठबंधन को जनादेश दिया, मैं उन्हें भी बधाई देता हूं। अगर वोट शेयर प्रतिशत देखें तो जम्मू-कश्मीर में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।(PM Modi Speech)
लापरवाह जिला शिक्षा अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई, कमिश्नर ने किया निलंबित
“लोगों ने कांग्रेस के लिए लगाए नो एंट्री के बोर्ड”
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जहां भी बीजेपी की सरकार बनती है, वहां के लोग लंबे समय तक बीजेपी का समर्थन करते हैं। वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस की क्या स्थिति है? पिछली बार कांग्रेस की सरकार कब सत्ता में आई थी? करीब 13 साल पहले 2011 में असम में उनकी सरकार दोबारा बनी थी और तब से अब तक उनकी सरकार दोबारा नहीं बनी है। ज्यादातर राज्यों में लोगों ने कांग्रेस के लिए ‘नो एंट्री’ के बोर्ड लगा दिए हैं।