जम्मू/भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू के एमए स्टेडियम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने साढ़े 32 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया। PM-USHA अंतर्गत परियोजनाओं का डिजिटल लाॅन्च किया गया। मध्यप्रदेश में यह कार्यक्रम में बरकतल्ला विवि में आयोजित किया गया। जिसमें सीएम डाॅ. मोहन यादव और राज्यपाल मंगुभाई पटेल भी मौजूद रहे। छत्तीसगढ़ के भिलाई को आईआईटी की सौगात दी।
पीएम मोदी से कश्मीर के पुलवामा के रियाज अहमद ने बातचीत की। उन्होंने बताया कि उनके गांव में पानी की बहुत दिक्कत थी। आज जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से पानी पहुंच रहा है। इसके तहत एक कमेटी का भी गठन किया गया हैए जहां पानी की स्वच्छता की भी जांच होती है। पीएम मोदी ने पूछा की क्या उनके गांव में सबके घर पानी पहुंचा है। इस पर रियाज ने बताया कि हां सभी के घर पानी पहुंच रहा है। रियाज ने यह भी बताया कि गुज्जर समुदाय से नाता रखते हैं। और प्रदेश की सरकार की योजनाओं का उन्हें लाभ मिल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा के संबोधित करते कहा कि उन्हें जम्मू में एक बार फिर आकर बहुत ही अच्छा लगा। उन्होंने डोगरी भाषा की कवित्री पदमा सचदेव का भी जिक्र किया, जिन्होंने कहा है कि मिठी ए डोगरे दी बोली, खंड मिठे लोग डोगरे। पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के साथ उनका चालीस साल से नाता रहा है।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैंने जो गारंटी दी है वह पूरी करके दिखाई है। हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर ही रहेंगे। विकसित भारत, विकसित जम्मू.कश्मीर। नया भारत, अपनी वर्तमान पीढ़ी को आधुनिक शिक्षा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा खर्च कर रहा है। अब जम्मू कश्मीर एक संतुलित विकास की ओर बढ़ रहा है। भारत के संविधान में जिस सामाजिक न्याय का भरोसा दिया गया है। वो भरोसा पहली बार जम्मू कश्मीर के सामान्य जन को भी मिला है।
देश के विश्विद्यालयों का कायाकल्प कर छात्रों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद से केंद्र सरकार ने पीएम उषा योजना शुरू की है, जिसका आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शुभारंभ किया। पीएम उषा योजना के तहत रानी दुर्गावती विवि में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता उत्तर मध्य के विधायक अभिलाष पांडे ने की,जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर कैंट विधायक अशोक रोहाणी मौजूद थे। दरअसल जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान यानी पीएम-उषा योजना के तहत 20 करोड़ रुपये की ग्रांट मिली है, केंद्र से मिली इस राशि से विवि में 3 करोड़ रुपये फार्मेसी भवन, एकेडमिक स्टाफ में रिसर्च इंस्ट्रूमेंट के साथ ही विभिन्न बिल्डिंगों में छत के ऊपर शेड का निर्माण जैसे कई कार्य होंगे।
इन्हें मिला अनुदान
गौरतलब है कि पीएम उषा योजना के तहत प्रदेश के आठ विश्वविद्यालयों को 400 करोड़ रुपये की अनुदान राशि स्वीकृत की गई है, भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय को इसके तहत जहां 100 करोड़ रुपये का अनुदान मिला है, तो वहीं विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर को भी 100-100 करोड़ रुपये अनुदान राशि मिलेगी,इसके साथ ही प्रदेश के 05 विश्वविद्यालयों जिनमें जबलपुर की रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी समेत देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर अवधेश प्रताप सिंह विवि,एसएन शुक्ल विवि और महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विवि को 20-20 करोड़ रुपये ग्रांट दिया जाएगा,रानी दुर्गावती विवि के कुलपति की माने तो पहले योजना का नाम रूसा था, जिसमें विवि को पूर्व में राशि मिल चुकी है और इस राशि से कई काम हुए हैं,लेकिन इस योजना का नाम अब पीएम उषा हो गया है, जिसमें 20 करोड़ मिले हैं, इससे पहले राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को इक्विटी, पहुँच और उत्कृष्टता के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए वित्त पोषण के लिए पूर्ववर्ती रूसा योजना से राशि मिलती थी।