इटावा। यूपी में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव की तारीफ की है। पीएम ने परिवारवाद पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा में कोई भी कार्यकर्ता बड़े से बड़े पद पर पहुंच सकता है। इसलिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्यमंत्री होने के नाते भाजपा को दौड़ा रहे हैं। ये है भाजपा की नीति। पीएम ने कहा कि बीजेपी सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर काम करती है। इसके एक नहीं, अनेक उदाहरण हैं… यदुवंशियों के नाम पर राजनीति करने वाले, आपको शहजादे की आरती उतारनी हो तो उतारो। मोदी तो भगवान श्री कृष्ण की आरती उतारेगा।

रामलला का निमंत्रण ठुकराया
पीएम ने रविवार को आयोजित जनसभा और रोड शो से पहले पीएम ने पावन अयोध्या धाम के दिव्य-भव्य राम मंदिर में श्री राम लला के दर्शन और पूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस और इंडी गठबंधन के दौर में सकारात्मक पहल हुई होती तो हमारा अयोध्या धाम दशकों पहले ही आस्था और भक्ति का वैश्विक केंद्र बन चुका होता। लेकिन उन्हें अपने वोट बैंक से आगे कुछ दिखाई ही नहीं देता! प्रभु श्री राम को लेकर उनकी धारणा आप अच्छी तरह देखते आए हैं। उनकी आस्था का इसी से पता चलता है कि राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के निमंत्रण तक को ठुकरा दिया। हमारे लिए तो ये मंदिर भारत की दृष्टि, दर्शन और दिग्दर्शन का विराट तीर्थस्थल है। इसलिए रामजी की कृपा से हम अयोध्या नगरी के वैभव को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए निरंतर प्राण-प्रण से जुटे रहेंगे।