नई दिल्ली/ भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जिसे बहनों के भाई भांजे—भांजियों के मामा के नाम से भी जाना जाता है। आज उस वक्त अलग अंदाज में दिखाई दिए, जब आज उन्होंने बतौर लोकसभा सांसद के रुप में शपथ ली। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का अभिवादन भी किया। शिवराज सिंह को केंद्र में कृषि विभाग सौंपा गया है। Shivraj singh chauhan

मेरे लिए गौरव का अवसर
सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा कि 18वीं लोकसभा के संसद सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करना मेरे लिए गौरव का अवसर है। पीएम मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में हम सभी विकसित भारत के विराट संकल्पों को सिद्ध करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। Shivraj singh chauhan

8 लाख से अधिक मतों से जीतकर पहुंचे संसद 

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा से 8 लाख से अधिक मतों से जीतकर संसद पहुंचे हैं। उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं है। किसान, महिलाएं और युवा सभी के लिए किए गए कार्यों की वजह से उन्हें महिलाएं जहां भैया कहकर संबोधित करती हैं तो वहीं बेटे—बेटियां मामा कहकर। शिवराज सिंह चौहान के शपथ ग्रहण अवसर पर विपक्ष भी तालियां बजाते दिखाई दिया। Shivraj singh chauhan

भारत की 18 वीं लोकसभा के लिए प्रतिनिधि दल का नेता पीएम मोदी को चुना गया है। एनडीए की सरकार बनने के बाद कई तरह की तरह की उठापटक देखने मिल रही है। हालांकि विपक्ष इस बार मजबूत स्थिति में है। Shivraj singh chauhan