भोपाल। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में किसी महिला से बदसलूकी या छेड़छाड़ की घटना पर रोक लगाने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। ऐसी स्थिति में तत्काल मदद पहुंचाने की कवायद भी शुरू हो गई है। इसके लिए सरकारी अस्पतालों में पैनिक बटन लगाए जाएंगे।(Pink Alarm)

नजदीकी थाने से कनेक्ट होंगे पैनिक बटन

अस्पतालों में लगाए जाने वाले यह पैनिक बटन नजदीकी पुलिस थाने से कनेक्ट होंगे। आपात स्थिति में बटन दबाने पर पुलिस का अमला थोड़ी ही देर में अस्पताल पहुंच जाएगा। इन पैनिक बटन को पिंक अलार्म नाम दिया गया है।(Pink Alarm)

आरजी कर अस्पताल में हुई घटना से बढ़ी थी चिंता

दरअसल, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में इंटर्न डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद प्रदेश के अस्पतालों में भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई थी। इसके लिए सभी अस्पतालों में सुरक्षा की समीक्षा की गई थी।(Pink Alarm)

पैनिक बटन लगाने की कवायद

इनमें कुछ संवेदनशील स्थानों पर कुछ दिनों के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई गई, लेकिन इसे एक सिस्टम का रूप नहीं दिया जा सका, अब पैनिक बटन के तौर पर एक अलार्म सिस्टम लगाने की कवायद शुरू हुई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, इस पिंक अलार्म को अस्पताल में ओपीडी, ड्यूटी रूम, पार्किंग, कॉरिडोर जैसी कई जगहों पर लगाया जाएगा।(Pink Alarm)

लगभग 13 स्थानों पर लगाए जाएंगे पैनिक बटन

वहीं इसको लेकर डॉक्टरों का कहना है कि यहां पैनिक बटन लगने से महिलाओं के साथ अन्य मरीजों की सुरक्षा भी हो सकेगी। अस्पताल में कई प्रकार के व्यक्ति आते हैं, इससे एक डर तो बना रहता है। जगह पहले से चिह्नित कर ली है। यहां करीब 12 से 13 स्थानों पर पिंक अलार्म यानी पैनिक बटन लगाए जाएंगे।(Pink Alarm)

हड़ताल के बाद लगाए गए पैनिक बटन

एम्स भोपाल में रेजिडेंट डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर हड़ताल हुई थी। उसके बाद परिसर में कई स्थानों पर पैनिक बटन लगा दिए गए। एम्स में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन और सेंट्रलाइज्ड सिस्टम है।(Pink Alarm)

बाजार में धड़ल्ले से बिक रहा है आसानी से छिलने वाला ये लहसुन, 2014 में भारत सरकार ने कर दिया था बैन

पैनिक बटन दबाते ही अस्पताल का सिक्योरिटी सिस्टम अलर्ट होता है, जिससे सुरक्षाकर्मी तुरंत ही उस जगह पहुंच जाते हैं। अब ड्यूटी रूम में डेढ़ सौ पैनिक बटन लगाने की तैयारी है। इसके अलावा यह पैनिक बटन शौचालय में भी लगेंगे।