भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को उस वक्त बवाल मचा, जब जल संसाधन विभाग में दिव्यांगों के लिए निकाली गई भर्ती प्रक्रिया अचानक स्थगित कर दी गई। सहायक ग्रेड-3 के लिए इंटरव्यू होने थे, लेकिन अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए भोपाल पहुंचे तो बताया गया कि इंटरव्यू अभी नहीं होंगे। भर्ती प्रक्रिया फिलहाल स्थगित कर दी गई है।
दरअसल आज यानी 22 अप्रैल को PHE दिव्यांग अभ्यर्थियों का नर्मदा भवन सेकंड स्टॉप सहायक ग्रेड 3 के लिए इंटरव्यू था। जिसके लिए विभाग ने उन्हें आज भोपाल बुलाया था, लोग पहुंचे भी पर इसके बाद उन्हें बिना सूचना दिए अचनाक इंटरव्यू को निरस्त कर दिया गया। इंटरव्यू निरस्त होने के बाद अभ्यर्थी भड़क गए और जमकर हंगामा कर दिया। मौके पर करीब 100 से ज्यादा लोग मौजूद रहे। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने अधिकारियों की गाड़ी के सामने खड़े हुए, और उन्हें नर्मदा भवन जाने से रोका।
35 पदों के लिए इसी महीने निकली थी भर्ती
जल संसाधन विभाग ने सहायक ग्रेड-3 के 35 पदों के लिए इस महीने भर्ती निकाली थी। अभ्यर्थियों को सोमवार 22 अप्रैल को वॉक इन इंटरव्यू के लिए भोपाल बुलाया गया था, लेकिन यहां नोटिस चस्पा कर भर्ती निरस्त करने की जानकारी दी गई। जिससे अभ्यर्थियों का पारा हाई हो गया और अधिकारियों से जवाब मांगते हुए हंगामा करने लगे।
भर्ती बहाल करने की मांग की
दिव्यांगों ने विभाग पर अचानक भर्ती निरस्त करने का आरोप लगाते हुए विभागीय मंत्री तुलसी सिलावट से भर्ती बहाल करने की मांग की। उन्होंने मंत्री से मांग करते हुए कहा कि बिना कारण भर्ती निरस्त करने का कारण बताया जाए और उनपर कार्रवाई की जाए। दिव्यांग अभ्यर्थियों ने अधिकारियों पर गाली गलौज करने का भी आरोप लगाया।