छतरपुर। नशाखोरी के खिलाफ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार सख्त रुख अपनाए हुए हैं। जिसके चलते उन्होंने पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने की छूट भी दे रखी है। अब नशाखोरी के खिलाफ बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी आगे आए हैं। जहां उन्होंने बागेश्वरधाम में आसपास के गांव के लोगों से भेंटकर दशहरा मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान महाराज ने सभी को नशा न करने और नशीले पदार्थ नहीं बेचने की शपथ दिलाई।(Pandit Dhirendra Shastri)

दर्जनों गांव के लोगों ने ली शपथ

बागेश्वर बाबा की इस पहल पर आसपास के दर्जनों गांव के लोगों ने शपथ ली, उन्होंने कहा कि न तो वह स्वयं नशा करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। जो व्यक्ति गांव में नशाखोरी करेगा और नशीले पदार्थ बेचेगा उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।(Pandit Dhirendra Shastri)

अवैध शराब को खत्म करने के प्रयास

दरअसल, बागेश्वरधाम के आसपास के गांवों में बिकने वाली अवैध शराब को खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बागेश्वर धाम में अवैध शराब की बिक्री पर सख्ती बरती जा रही है, लेकिन आसपास के गांव में अभी शराबखोरी हो रही है। ग्रामीण अपनी शपथ की रक्षा के लिए नशाखोरी से दूर रहेंगे तो उनके जीवन में भी एक बड़ा बदलाव आएगा।(Pandit Dhirendra Shastri)

इंदौर में सामने आया हिट एंड रन का मामला, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर

शराब बेचते पाए जाने पर होगा कार्य बहिष्कार

इस दौरान अगर कोई ग्रामीण शराब बेचता है तो गांव और समाज के लोग उसको किसी भी मंगल कार्य में नहीं बुलाएंगे और उस व्यक्ति पर अर्थ दंड भी लगाया जाएगा। सभी ग्रामीणों ने इस बात की शपथ ली है।