छतरपुर। बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री के भाई सौरव गर्ग उर्फ शालिग्राम शास्त्री के कुछ घंटों के अंदर दो वीडियो सामने आए हैं। इनमें से पहले वीडियो में उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री से अपने सारे रिश्ते खत्म करने का दावा किया। अपने इस ऐलान के कुछ ही घंटों बाद यानी मंगलवार की सुबह शालिग्राम ने यू-टर्न ले लिया। उन्होंने नया वीडियो जारी कर कहा कि मीडिया ने उनके वीडियो को गलत तरीके से पेश किया। उस पर जरा भी यकीन न करें। (Shaligram Shastri video)

पहले कही रिश्ते खत्म करने की बात

छतरपुर में सोमवार की देर रात शालिग्राम घर में सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने बाबा बागेश्वर से सारे रिश्ते खत्म करने की बात कही। उन्होंने अपने बयान में कहा, “आज तक हमारे कारण बागेश्वर महाराज जी की और धाम की सनातनी हिंदुओं की छवि धूमिल हुई है। उस विषय को लेकर हम पूज्य बालाजी सरकार और बागेश्वर महाराज से क्षमा मांगते हैं लेकिन आज से हम या हमारे किसी विषय को बागेश्वर धाम और बागेश्वर वाले महाराज जी से ना जोड़ा जाए क्योंकि उनसे आज से ही हमने अपने पारिवारिक रिश्ते आजीवन हमेशा के लिए खत्म कर दिए हैं। आज से उनसे हमारा कोई भी रिश्ता या कोई भी संबंध नहीं है और इसकी जानकारी हमने अपने जिला के फैमिली कोर्ट में भी दे दी है एक कॉपी हमारे पास भी रखी है।” (Shaligram Shastri video)

देखें वीडियो…

Raipur News : वे यात्रा ना करें…! धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा पर शंकराचार्य का बड़ा बयान

फिर लिया यू-टर्न

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से संबंध तोड़ने की बात वाले वीडियो के वायरल होने के बाद शालिग्राम ने एक और वीडियो जारी किया। जिसमें उन्होंने रिश्ते तोड़ने वाली बात को गलत बताते हुए कहा, “सोशल मीडिया और कुछ न्यूज़ चैनलों पर एक वीडियो गलत तरीकों से दिखाया जा रहा है। हमारा उद्देश्य ऐसा कुछ भी नहीं है। हमारा उद्देश्य हमेशा सही करने का ही होता है उसे गलत तरीके से पेश किया जाता है। आप लोग अन्यथा बिल्कुल भी ना सोचे। हमारा उद्देश्य इतना है कि हमारे कारण सनातनी हिंदुओं की जो बागेश्वर बालाजी सरकार वाले बागेश्वर महाराज के प्रति आस्था है, उसको ठेस न पहुंचे।”

उन्होंने आगे कहा, ”वह हमारा एक माफी और सभी सनातनी और हिंदुओं से माफी मांगने का वीडियो था जिसे गलत तरीके से पेश किया गया है। आप उसे वीडियो पर बिल्कुल भी यकीन ना करें और ना ही उसे इस तरीके से फैलाए। महाराजजी का हिंदू एकता का कार्य चल रहा है तो आप सभी से निवेदन है कि उसे वीडियो को अन्य तरीके से न लें।”