पांढुर्णा। जुर्म चोरी…और सजा ऐसी कि जिसे देखकर और सुनकर लोगों का दिल दहल जाए। जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां घड़ी चोरी के आरोप में 14 साल के लड़के को तालिबानी सजा दी गई। इस सजा में पहले बच्चे के पैर बांधे गए फिर उसे उल्टा लटकाया गया और उसके बाद लाल मिर्ची की धूनी दी गई। ये धूनी भले ही बच्चे को दी गई हो लेकिन अब उसके धुएं से शासन और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।(Pandhurna Crime)
वीडियो वायरल हुआ, तो हरकत में आई पुलिस
ये घटना है तो दिवाली की रात यानि 31 अक्तूबर की, लेकिन इसका खुलासा घटना का वीडियो वायरल होने पर हुआ तो पुलिस हरकत में आई, और कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया। मामले में मोहगांव थाना प्रभारी रूपलाल उइके का कहना है कि दिवाली की रात दो बच्चे दही का पैसा देने गांव के किसी शख्स के घर गए थे।(Pandhurna Crime)
घड़ी चोरी करने का आरोप
आरोप है कि इस दौरान उन्होंने घर में रखी घड़ी चोरी कर ली। हालांकि, जब उन्हें पता चला कि शख्स घड़ी की तलाश कर रहा है तो दोनों ने घड़ी वापस ले जाकर उसके घर में रख दी। वापस लौटते वक्त शख्स ने उन्हें पकड़ लिया और डांट-फटकार लगाकर वापस भेज दिया।(Pandhurna Crime)
लटका कर मारा, मिर्ची की धूनी दी
हालांकि, इस बीच मौके पर मौजूद दो अन्य युवकों ने बच्चों को थोड़ी दूर जाने के बाद रोका और एक ट्रैक्टर गैराज में ले जाकर पूछताछ करने लगे। यहां उन्होंने बच्चों को उल्टा लटका कर मारा और मिर्ची की धूनी दी। दरअसल, उसके घर से पहले कुछ सामान की चोरी हुई थी। उन्होंने समझा कि इन्ही बच्चों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा।(Pandhurna Crime)
सेंट्रल जेल के बाहर युवक पर फायरिंग, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
घटना के बारे में बच्चों ने अपने परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन घटना का वीडियो वायरल हो गया। आरोपी सुरेंद्र बाबनकर ने घटना का वीडियो बनाया था। वीडियो बच्चों के परिजनों के पास पहुंचा तो उन्हें घटना के बारे में पता चला। ऐसे में वो थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।