निवाड़ी। मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले स्थित पर्यटन नगरी ओरछा में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां अलाव ताप रहे लोगों को एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ड्राइवर ने कुचल दिया। इस घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। (Orchha Road Accident)

वहीं, ओरछा थाना पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार को जब्त कर लिया है, जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस की शुरूआती जांच में ये सामने आया है कि कार ड्राइवर नशे की हालत में था। यह भयावह घटना वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। इसका फुटेज अब वायरल हो रहा है। कार का टायर फटा होने की बात भी सामने आई है। पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है। (Orchha Road Accident)

MLA और SDM के बीच हुई तीखी नोकझोंक, एसडीएम बोले – ‘मुझे हटवा देना’, विधायक ने दिया चौंकाने वाला जबाव, देखें VIDEO

राम विवाह महोत्सव में हिस्सा लेने आए थे लोग

जिन लोगों पर कार चढ़ाई गई वो सभी ओरछा में चल रहे तीन दिवसीय राम विवाह महोत्सव (विवाह पंचमी) में शामिल होने ओरछा पहुंचे थे। भगवान राम की बारात निकलने के बाद कुछ लोग देर रात 2 बजे राम राजा मंदिर के पीछे सड़क किनारे बैठकर आग तापने लगे। इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट वाली सफेद रंग की फॉर्च्यूनर तेज रफ्तार में आई और उन्हें रौंद दिया। इसके साथ ही कार ने रोड पर खड़ी मोटरसाइकिल और गुमटी को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

 

कार छोड़कर फरार हुआ ड्राइवर

हादसे के बाद लोगों ने कार का पीछा किया, लेकिन आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। इनमें एक युवक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

देखें वीडियो…