भोपाल। राम राजा सरकार की नगरी ओरछा प्रदेश की चौथी विश्व धरोहर बनने जा रही है। इसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि विश्वभर में गूंजेगी, मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर की गूंज। साथ ही मुख्यमंत्री ने केंद्र और मध्य प्रदेश के पर्यटन विभाग की टीम को भी बधाई दी है।(Orchha News)

सिलेंडर से भरे ट्रक से टकराई यात्री बस, 24 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर

सीएम मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (x) पर पोस्ट कर लिखा- विश्वभर में गूंजेगी, मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर की गूंज…हमारे लिए बड़े ही हर्ष का विषय है कि हमारे राम राजा सरकार की नगरी ‘ओरछा’ मध्य प्रदेश की चौथी ‘विश्व धरोहर’ बनने जा रही है। यूनेस्को की आधिकारिक घोषणा के पश्चात् ओरछा नगरी देश की एकमात्र राज्य संरक्षित विश्व धरोहर बन जाएगी। केंद्र सरकार के संस्कृति, पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग की पूरी टीम और मध्य प्रदेश के टूरिज्म विभाग तथा प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।(Orchha News)