भोपाल। भोपाल पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच टीम ने ऑनलाइन ठगी (Online fraud) करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह इंटरनेट के माध्यम से इंस्टाग्राम पर आईफोन को सस्ते दामों में बेचने का झांसा देकर लोगों को ठगता था। ठगों ने इसके लिए इंस्टाग्राम पर ‘ईमानदार मोबाइल’ नाम से एक पेज भी बनाया था। जिसमें वो सस्ती कीमत पर आईफोन देने का दावा करते थे। इसके लिए उन्होंने एक व्हाट्सऐप नंबर भी दिया था।

उनके दावे को सच मानकर जो ग्राहक (Online fraud) उनके संपर्क में आते थे उनसे वो पहले रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 5 हजार 999 रुपये लेते थे। इसके बाद वह उनसे जीएसटी और कस्टम के नाम पर भी पैसे ऐंठते थे।

MP Weather : इंतजार हुआ खत्म, इस दिन एमपी में एंट्री लेगा मानसून

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने बताया कि यह गिरोह इंस्टाग्राम पर कम कीमत में आईफोन दिलाने का दावा करता था। फिर लोगों से रजिस्ट्रेशन शुल्क, जीएसटी और कस्टम के नाम पर पैसे ऐंठता था। ग्राहक जब सस्ता फोन मिलने के चक्कर में फंसकर गिरोह को पैसे देते चले जाते थे।

जब ग्राहक के भेजे हुए पैसे गिरोह के बताए बैंक अकाउंट में आ जाते थे तो वह उन्हें जल्दी से निकालकर दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर देता था। जिससे ऑनलाइन उनका रिकॉर्ड न आए। पुलिस के मुताबिक ऑनलाइन ठगी का यह खेल पिछले एक साल से चल रहा है और इसका शिकार अब तक सौ से ज्यादा लोग बन चुके हैं।

कैसे हुआ गिरोह का पर्दाफाश?

13 मई को भोपाल की रहने वाली एक युवती ने साइबर क्राइम में लिखित शिकायत की। जिसमें युवती बताया कि इंस्टाग्राम पर Integrity_mobile नाम के पेज पर उसने सस्ते आईफोन मिलने की जानकारी मिली। जिसके बाद फोन को बुक करने के लिए उसे फोन पर एक व्हाट्सऐप नंबर मिला। जिस में दिए गए निर्देशानुसार उसने मोबाइल बुकिंग की प्रोसेस शुरू की और पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर किए।

इसके बाद कस्टम, रिफाइंड और जीएसटी के अलावा अन्य माध्यमों से उससे 1 लाख 89 हजार रूपये लिए गए। युवती की इस शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया।

पुलिस ने ऐसे दबोचा

युवती की शिकायत पर साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सबसे पहले उनके इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप नंबर के बारे में टेक्नीकल जानकारी ली। इसके बाद आरोपियों की पहचान हुई। फिर बैंक खाते और सीसीटीवी फुटेज के जरिए साइबर क्राइम ब्रांच की टीम गिरोह तक पहुंची। गिरफ्तार किए गए 5 लोगों के पास से पुलिस को 7 मोबाइल, 11 सिम कार्ड, 2 बैंक की पासबुक, 5 चेकबुक, 3 मोबाइल के बिल और एटीएम कार्ड मिले हैं।