भोपाल। शिक्षा मंत्रालय (NIRF Ranking) ने सोमवार, 12 अगस्त को साल 2024 की नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) जारी की। इस रैंकिंग में मध्यप्रदेश के 7 शिक्षण संस्थानों ने टॉप-100 में जगह बनाई। इंदौर का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) तो देश के पहले 10 इंस्टीट्यूट्स में शामिल है। इसे रैंकिंग में आठवां स्थान प्राप्त हुआ है।

16 श्रेणियों में जारी की गई इस रैंकिंग (NIRF Ranking) में एमपी के संस्थान केवल 8 श्रेणियों में ही स्थान बना सके। इन 8 श्रेणियों में राज्य के 9 संस्थानों ने जगह बनाई है। इनमें से ग्वालियर का एक, इंदौर के तीन और भोपाल के पांच संस्थान शामिल हैं।

‘बड़े तालाब में लगेगा देश का सबसे ऊंचा तिरंगा’, बोट क्लब पर आयोजित तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में बोले CM मोहन यादव

टॉप-100 में केवल एक यूनिवर्सिटी

रैकिंग में इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने टॉप-100 में जगह बनाई है। स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी की श्रेणी में देवी अहिल्या ने 50वां स्थान हासिल किया है। देवी अहिल्या के अलावा भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी, स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, नेशनल लॉइंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आइसर) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) शामिल हैं।

ओवरऑल रैंकिंग में MANIT नीचे खिसका

ओवर ऑल रैंकिंग में राज्य के IIT इंदौर को 33वीं रैंकिंग मिली है। वहीं, आईसर को 78वीं रैंक मिली है। वहीं, इंजीनियरिंग कैटेगरी में प्रदेश के प्रसिद्ध मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) की रैंकिंग में इस बार गिरावट आई है। पिछली बार से इस बार इंस्टीट्यूट की रैंकिंग में 10 स्थान की गिरावट हुई है। पिछले साल जहां इंस्टीट्यूट की रैंकिंग 7 थी वो इस बार 17 पर आ गई है।

सुधरी एम्स भोपाल की रैंकिंग

मेडिकल कैटेगरी में भोपाल एम्स की रैकिंग में सुधार हुआ है। पिछले साल इसकी रैंकिंग 38 थी जो इस बार 31 हो गई है। स्टेट यूनिवर्सिटी के टॉप-100 में इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की रैंकिंग 50 है। रिसर्च कैटेगरी में आईआईटी इंदौर 27वें स्थान पर है।

इन संस्थानों ने बनाई IIT रैंकिंग में जगह

NIRF की इंजीनियरिंग कैटेगरी में IIT इंदौर ने 16वीं और MANIT ने 72वीं रैंकिंग हासिल की है। मैनेजमेंट कैटेगरी में आईआईएम इंदौर के साथ IIITM ग्वालियर ने टॉप-100 में जगह बनाई है। आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग कैटेगरी में एसपीए (मैनिट) की रैंकिंग 12 और मैनिट की 17 आई है। लॉ कैटेगरी में NLIU ने 21वीं रैंकिंग हासिल की है।