ग्वालियर। मध्यप्रदेश में NHM के सपोर्टिंग स्टाफ कर्मचारियों के वेतन में सेंधमारी का मामला (CBI investigation) एक बार फिर गरमा गया है। NHM संविदा आउटसोर्स कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कोमल सिंह ने CM डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर धांधली की CBI  जांच कराने की मांग की है।

पत्र में सीबीआई जांच की मांग

कोमल सिंह ने पत्र में लिखा कि स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों के हित में प्रदेश भर में वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2023-24 के बीच कर्मचारियों के वेतन में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। (CBI investigation) इसलिए प्रदेश के सभी जिलों के सीएमएचओ और सिविल सर्जन,अस्पताल अधीक्षक द्वारा किन शर्तों पर आउटसोर्स एजेंसियों से अनुबंध करके कितना मानदेय कर्मचारियों को दिया गया इसकी भी जांच होनी चाहिए।

MP :यूथ कांग्रेस विधानसभा की कार्यकारिणी भंग

 

भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए नहीं दी जानकारी

कोमल सिंह के मुताबिक इस मामले में बड़े-बड़े अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जब NHM संविदा आउटसोर्स कर्मचारी संघ के जरिए इस धांधली का मुद्दा उठाया गया तो उसके बाद NHM के CEO ने सभी जिलों से आउटसोर्स कर्मचारी के वेतन से (CBI investigation) संबंधित जानकारी मांगी थी। लेकिन भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए प्रदेश भर के CMHO, सिविल सर्जन और अस्पताल अधीक्षकों ने जानकारी नहीं भेजी। इसलिए इस मामले की सीबीआई से जांच करवाई जाए।