भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी। यह बैठक तीन सितंबर को मंत्रालय में होगी। जिसमें प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री मौजूद रहेंगे। इस दौरान कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।(New District in MP)
34 साल से की जा रही है मांग
मंगलवार को होने वाली मोहन कैबिनेट की बैठक में दो नए जिले बीना और जुन्नारदेव को लेकर प्रस्ताव आ सकता है। लंबे समय से दोनों को जिला बनाने की मांग की जारी है। बताया जा रहा है कि इस पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है। इस तरह से मोहन सरकार 34 साल पुरानी मांग को पूरा कर सकती है।(New District in MP)
पितृपक्ष पर रेलवे की बड़ी सौगात, जबलपुर और भोपाल से गया के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल और स्टॉपेज
बीना और जुन्नारदेव को लेकर बन सकती है सहमति
बता दें कि, साल 1986 से लगातार बीना को जिला बनाए जाने की मांग हो रही थी। कांग्रेस से बीजेपी में गई निर्मला सप्रे ने भी सरकार से मांग की थी। अब होने वाली कैबनेट बैठक में जुन्नारदेव को भी जिला बनाए जाने पर सहमति बन सकती है। इसके अलावा कई और अहम प्रस्तावों पर भी सरकार फैसला करेगी।