भोपाल। पुराने शहर के ऐशबाग इलाके में बुधवार सुबह रेलवे ट्रैक के पास एक लावारिस नवजात बच्ची पड़ी मिली। बच्ची को बोरे में बंद कर कोई वहां रख गया था। इलाके से गुजर रहे लोगों ने जब नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो बोरी को खोला। बच्ची को बोरी से बाहर निकालकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।(New born child)

बोरी में मिली नवजात बच्ची

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ऐशबाग पुलिस ने बच्ची को कस्टडी में लिया और कमला नेहरू बाल चिकित्सालय भेजा। बच्ची की उम्र एक-दो दिन बताई जा रही है। बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर है।(New born child)

रोने की आवाज सुनकर लोगों ने खोली बोरी

डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि ऐशबाग क्षेत्र के बाग उमराव दूल्हा इलाके में बुधवार सुबह लोगों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी। आसपास देखा तो पीले रंग की बोरी में हलचल दिखी। इसे खोला तो बच्ची दिखाई दी। बच्ची को कमला नेहरू अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।(New born child)

अन्तर्विभागीय कार्यकारिणी समिति का गठन, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी

वहीं, ऐशबाग थानाध्यक्ष जितेंद्र गढ़वाल ने कहा कि बाग उमराव दूल्हा में रेलवे ट्रैक के पास बच्ची मिली है। आसपास बड़ी संख्या में स्लम एरिया है। बच्ची के माता-पिता की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आसपास के अस्पतालों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। ऐसी महिलाओं का रिकॉर्ड मांगा जा रहा है, जिनकी हाल ही में डिलीवरी हुई हो।