भोपाल। देश में इन दिनों नेम प्लेट विवाद (Dhirendra Krishna Shastri) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, यूपी की योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा रूट पर दुकान संचालकों को अपनी पहचान बताने के लिए आदेश जारी किया था। जिसके तहत उन्हें अपनी दुकान के सामने संचालक का नाम लिखवाना पड़ेगा। राज्य सरकार के इस फैसले पर देश की सियासत गरमा गई। विपक्षी दल के साथ एनडीए के सहयोगी दलों ने ही योगी सरकार के इस फैसले की निंदा की।
अब इस पर सुप्रीम कोर्ट (Dhirendra Krishna Shastri) का बड़ा फैसला आया है। जिसमें कोर्ट ने योगी सरकार के इस आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। मामले की अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी। बता दें कि यूपी सरकार के इस फैसले के खिलाफ एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स नाम के NGO ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
“दुकानदारों को अपनी पहचान बताने की जरूरत नहीं”, राज्य सरकारों के निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट की अंतरिम रोक
कोर्ट के इस फैसले से पहले प्रसिद्ध कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक आदेश भी चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, उन्होंने बागेश्वरधाम के सभी दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया है। जिसमें कथावाचक ने कहा है कि वे 10 दिन के भीतर अपनी दुकानों में नेम प्लेट लगवा लें। अन्यथा उन पर लीगल एक्शन लिया जाएगा।
बागेश्वरधाम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आए श्रृद्धालुओं को संबोधित करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने ये बात कही। इस दौरान उन्होंने नेम प्लेट को लेकर दिए गए यूपी सरकार के आदेश की भी प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, ‘हम बागेश्वर धाम में भी दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों को आदेश देते हैं कि अपनी दुकानों के बाहर नेम प्लेट जरूर लगाएं, जिससे पता चल सके कि राम वाले हैं या रहमान वाले।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमें न राम वालों से दिक्कत है, न रहमान वालों से। हमें दिक्कत है कालनेमियों से। नाम बताने में कोई दिक्कत नहीं है।’
जल्दी लगवाएं नेम प्लेट
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने आगे कहा, ‘आप जो हो दुकान के बाहर नेम प्लेट में टांग दो, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं का धर्म भ्रष्ट न हो। हमारी आज्ञा है बागेश्वर धाम के सभी दुकानदार 10 दिन के अंदर नेम प्लेट लगवा लें। नहीं तो इसके आगे विधिक कार्रवाई धाम समिति कानून के अनुसार करेगी। शासन-प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा। फिर नहीं कहएिगा।’
बता दें कि बीते चार दिनों से बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें लाखों की संख्या में भक्त सम्मिलित हो रहे हैं।
हाईकोर्ट में भोजशाला मामले में आज होगी सुनवाई | ASI पेश कर चुका है जांच रिर्पोट