महासमुंद के कोतवाली थाना क्षेत्र के लालवानी गली स्थित लोहानी बिल्डिंग में हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या के मुख्य आरोपी मृतक की पत्नी, प्रेमी और सास निकले। पहले अवैध संबंध के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। उसके बाद फिल्मी तरीके से घटना को छुपाने का षड्यंत्र रचा गया। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पत्नी देविका चंद्राकर और उसके प्रेमी मुकुंद त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है। Murder of husband along with lover

अवैध संबंधों के चलते पति-पत्नी में हुआ विवाद

मामले में एसडीओपी महासमुंद अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि, 8 दिसंबर 2023 को नया रावणभाठा स्थित घर पर यूपेश चंद्राकर का नशे की हालत में पत्नी देविका से अवैध संबंधों को लेकर कहासुनी और हाथापाई हुई। इस बीच यूपेश चंद्राकर ने पत्नी देविका पर डंडे से वार किया। जिसके जवाब में देविका ने भी पति यूपेश के सिर पर डंडे से वार कर दिया। जिससे यूपेश जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। फिर देविका ने प्रेमी मुकुंद त्रिपाठी को फोन करके घर बुलाया। Murder of husband along with lover

प्रेमी ने मृतक के शव को ऑफिस में छुपाया

जिसके बाद देविका उसके प्रेमी और मां ने मिलकर यूपेश को पलंग पर लेटा दिया। इसी बीच आरोपी महिला अपनी बेटी को लेने स्कूल चली गई। जिसके बाद प्रेमी मुकुंद त्रिपाठी यूपेश को बेहोशी की हालत में अपने घर ले गया । जहां उसने यूपेश की गला दबाकर हत्या कर दी।घटना के बाद आरोपी मुकुंद ने शहर की एक दुकान से नायलॉन की रस्सी और प्लास्टिक की झिल्ली लाकर उसे बांध दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने दो दिन तक अपने घर पर मृतक के शव को बांधकर रखा था। दो दिन बाद 10 दिसंबर की दोपहर उसने एक रिक्शा वाले को बुलाया और शव को पेटी में डालकर लोहानी बिल्डिंग स्थित अपने ऑफिस ले गया।

नमक डालकर शव गड्ढे में दफनाया

ऑफिस के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग  से उसने रापा, गैती, सब्बल, टंगिया और धमेला ले जाकर अपने ऑफिस में रख लिया। फिर उसी रात देविका अपने प्रेमी के साथ उसके ऑफिस पहुंची। जहां दोनों ने किचन में 5 फीट का गड्ढा खोदा। रात में गड्ढा करने के बाद दोनों कमरे में ताला लगाकर फिर वापस आ गए। इसके बाद फिर 11 दिसंबर को देविका ने किराने की दुकान से एक बोरी नमक खरीदा। उसके बाद फिर दोनों लोग ऑफिस पहुंचे। जहां पर खोदे गए गड्ढे में पहले नमक डाला और फिर पेटी से निकाल कर मृतक के शव को उसी गड्ढे में दफना दिया।

6 महीने बाद पत्नी की कॉल डिटेल से खुरा राज़

जब पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी देविका की कॉल डिटेल खंगाली तो पूरी वारदात का खुलासा हुआ। साइबर टीम ने घंटों बात करने वाले नंबर की जांच की तो वो प्रेमी मुकुंद का नंबर निकला। बारीकी से पड़ताल करने पर अवैध संबंध की बात सामने आई। 6 महीने से पति लापता उसके बाद भी पत्नी थाने में शिकायत दर्ज करवाने  नहीं आई इस बात से पुलिस का शक औऱ गहरा गया।जब पुलिस ने देविका को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।प्रेमी मुकुंद ने भी अवैध संबंध की बात को कबूल कर लिया। साथ ही साक्ष्य छुपाने के जुर्म में महिला की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने देविका और उसके प्रेमी मुकुंद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

IIM के एक्सपर्ट लगाएंगे मंत्रियों की क्लास