भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। लंबे समय इंतजार के बाद आयोग ने सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (एडीपीओ) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। MPPSC का इंटरव्यू 4 मार्च से 4 अप्रैल तक चली थी।
आयोग ने 87 प्रतिशत मुख्य और 13 प्रावधिक भाग में बनाया है परिणाम
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक लोक अभियोजन अधिकारी के 256 रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन 7 जून 2021 को जारी किया था। इसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2022 को आयोजित हुई थी। आयोग ने 87 फीसदी वैकेंसी यानी 223 कैंडिडेट्स की नियुक्ति की संतुष्टी कि प बाकी रिक्ति पदों पर रिजल्ट अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण के संबंध में न्यायालय के फैसले से आएगी। परीक्षा का रिजल्ट मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाकर चेक किया जा सकता है।
6 साल बाद निकाली गई थी भर्ती
2021 से पहले 2015 में एडीपीओ को लेकर भर्तियां निकली थी। 2021 में एडीपीओ की परीक्षा के लिए आयोग ने विज्ञापन जारी करने के एक साल बाद 22 दिसंबर 2022 को परीक्षा करवाई थी। आपको बता दें कैंडिडेट्स ने 9 अक्टूबर को इंदौर में एमपीपीएससी हेडक्वार्टर के सामने भर्ती के इंटरव्यू जल्द अयोजित कराने के लिए प्रदर्शन भी किया था।