ग्वालियर (Gwalior)। मध्य प्रदेश में नवाचार करते हुए आईपीएल की तर्ज पर MPL (madhya pradesh premier league) का श्री गणेश हो चुका है, लेकिन इसकी शुरुआत कुछ ऐसी नहीं हुई जिसे लेकर वाह वाही की जा सके। दरअसल, शुरुआती मैचों में ही विवाद की घटना सामने आई है। क्रिकेट देखने के दौरान स्टेडियम के अंदर जमकर लात-घूंसे चले।
दर्शक दीर्घा में बैठे दो पक्ष पहले आराम से मैच के मजे ले रहे थे फिर दोनों झगड़ पड़े और दोनों के बीच विवाद ऐसा बढ़ा कि एक ने दूसरे की शर्ट के लगभग चीथड़े उड़ा दिए तो वहीं दूसरे ने पहले पर अपना पूरा गुस्सा उड़ेल दिया। हालांकि वायरल हुए वीडियो में पहला पक्ष दूसरे पर हावी नजर आया। दोनों के बीच हुई मारपीट कई सीढ़ियों को नाप गई और आसपास के लोग उन्हें छुड़ाने की कोशिश में उनके आगे—पीछे होते नजर आए। MPL premier league
पुलिस में फिलहाल मामले की रिपोर्ट नहीं
मामला बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का है और अब इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस उठापटक की वजह से स्टेडियम में मौजूद दूसरे दर्शक भी परेशान दिखाई दिए। कुछ देर दोनों को समझाया गया और आखिरकार स्टेडियम में हुए इस जूतम पैजार के बाद सुरक्षा गार्ड ने दोनों पक्षों को क्रिकेट स्टेडियम ग्राउंड से उठाकर बाहर कर दिया। पुलिस में फिलहाल मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।MPL premier league
शनिवार को किया था नामकरण
आपको बता दें कि 15 जून को ग्वालियर में सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और BCCI के सचिव जय शाह, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव ने शनिवार को मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग और ग्वालियर के नवीन क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन और नामकरण किया था।
इस दौरान जोरदार आतिशबाजी के साथ MPL का जोरदार और यादगार आगाज हुआ। इसी के साथ ही ग्वालियर को एक बड़ी खुशखबरी BCCI के सचिव जय शाह ने दी। उन्होंने ऐलान किया कि जल्द ही ग्वालियर में IPL के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट मैच दिए आयोजित किये जायेंगे।