भोपाल। सोमवार की सुबह से (MP Weather) राजधानी भोपाल, खंडवा और मुरैना समेत राज्य के कई स्थानों पर तेज बारिश हो रही है। एमपी में अब तक हुई बारिश के औसत आंकड़े पर नजर डालें तो अब तक 10.2 इंच बारिश हुई है। जो कि सालभर होने वाली बारिश के कोटे का 27 फीसदी है।

‘भगवान श्रीकृष्ण का सम्पूर्ण जीवन प्रेरणा से भरा हुआ’, BSTV के स्पेशल कार्यक्रम में बोले सीएम डॉ. यादव

इस वजह से हो रही बारिश

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक कुछ समय पहले जो मानसून ट्रफ लाइन (MP Weather) ऊपर चली गई थी वह थोड़ी नीचे आ गई है। जो कि बीकानेर से लखनऊ व रांची होते हुए बंगाली की ओर जा रही है। इससे आने वाले समय में और नीचे आने की उम्मीद है जिससे तेज बारिश होने के चांसेज हैं।

इसके साथ ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन गुजरात के ऊपर और एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी एक्टिव है। इन तीनों सिस्टमों की वजह से आने वाले दिनों तक तेज बारिश का ये दौर चलता रहेगा।

इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले आने वाले कुछ घंटों में धार, इंदौर, खरगौन, देवास और छिंदवाड़ा में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना भी जताई गई है।

रतलाम, मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, नर्मदापुरम, बालाघाट, मुरैना, श्योपुर, रायसेन के भीमबेटका, खंडवा में आंधी चलने के आसार हैं। वहीं, दोपहर के बाद नीमच, बैतूल, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, टीकमगढ़ और छतरपुर में भी हल्की से तेज बारिश हो सकती है।