इंदौर। एमपी की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन (MP Heritage Train) शनिवार (20 जुलाई) से शुरू होने वाली है। लोगों की भारी डिमांड के बाद रेलवे ने इसे दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है।

रेलवे ने गुरुवार की शाम बताया कि ट्रेन में सीट वुकिंग की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी। यह हेरिटेज ट्रेन हफ्ते में दो बार शनिवार और रविवार को चलेगी। इंदौर सांसद शंकर लालवानी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

बीजापुर IED Blast में शहीद हुए जवान को दी गई अंतिम विदाई, सीएम साय ने पार्थिव देह को दिया कंधा

ये होगी टाइमिंग

चलने से पहले ट्रेन (MP Heritage Train) पावर कार मेंटेनेंस के बाद महू स्टेशन पहुंच चुकी है। संचालन से पहले इस ट्रैक में स्थित पातालपानी, टंट्या भील, व्यू पाइंट, कालाकुंड स्टेशन को और बेहतर कर दिया गया है।

ट्रेन (52965/52966) शनिवार की सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर पातालपानी से शुरू होगी। जो कि 2 घंटे यानी 1 बजकर 5 मिनट पर कालाकुंड पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन कालाकुंड से दोपहर 3.34 पर चलेगी और शाम 4.30 पर पातालपानी पहुंचेगी।

ट्रेन कालाकुंड जाते समय आखिरी स्टापेज कालाकुंड में करीब दो घंटे खड़ी रहेगी। इस दौरान दर्शक यहां झरनों और खूबसूरत पहाड़ों की सैर कर सकते हैं।

दिखेंगे खूबसूरत नजारे

जानकारी के मुताबिक ट्रेन पातालपानी से लेकर कालाकुंड के बीच तक करीब 10 किमी चलेगी। इस सफर में यात्रियों को पातालपानी वाटर फॉल, वैली ब्रिज, कालाकुंड और टनल के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे। यहां के झरने, ब्रिज और वादियां देखकर यात्रियों में रोमांच पैदा कर देंगे।

आज से शुरू होगी बुकिंग

ट्रेन की बुकिंग से जुड़ी जानकारी भी सामने आई है। कहा जा रहा है कि स्टार्टिंग में पतालपानी-कालाकुंड के बीच चलने वाली इस हैरिटेज ट्रेन में कुल पांच कोच होंगे। जिनमें से 2 एसी और 3 नॉन एसी कोच होंगे। ट्रेन के टिकट की बुकिंग पीआरएस काउंटर्स​​​​​, आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन या रिजर्वेशन सेंटर से की जा सकती है।