भोपाल। मध्य प्रदेश में 10 दिसंबर से ठंड का कहर शुरू हो जाएगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के असर से प्रदेश में बर्फीली हवाएं चलने लगेंगी, जिसके चलते तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।
मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती के मुताबिक, रविवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी और बादल छाए रहने के साथ तापमान में गिरावट देखी गई। मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर जिलों में हल्की बारिश हुई और भोपाल सहित कई शहरों में रात का तापमान कम हुआ।
ठंड बढ़ने के पीछे का कारण
उत्तर-पश्चिम भारत में 12.6 किमी की ऊंचाई पर तेज गति से बह रही जेट स्ट्रीम हवाएं और एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से बर्फ पिघलने के बाद तेज बर्फीली हवाएं प्रदेश में प्रवेश करेंगी। इसके चलते मध्य प्रदेश में ठंड का असर बढ़ेगा।
20 दिसंबर से कड़ाके की ठंड का आगाज
मौसम विभाग के अनुसार, 15 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा, लेकिन 20 दिसंबर से कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी। यह ठंड जनवरी तक जारी रहेगी, जिसमें 20 से 22 दिन कोल्ड वेव जैसी सर्द हवाएं चल सकती हैं। सबसे अधिक ठंड ग्वालियर, उज्जैन और चंबल संभाग में रहेगी।
दिसंबर में पारा गिरने की संभावना
दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में प्रदेश के प्रमुख शहरों में कड़ाके की ठंड का अनुमान है। ग्वालियर में पिछले 10 सालों में एक बार पारा 1.8 डिग्री तक गिर चुका है, वहीं जबलपुर में यह 4.4 डिग्री और उज्जैन में 2.5 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया है।
नवंबर में भी सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड
नवंबर में मध्य प्रदेश में सर्दी ने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। भोपाल में 36 साल का सर्दी का रिकॉर्ड टूटा, जबकि अन्य शहरों जैसे इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में भी तापमान सामान्य से 7 डिग्री तक नीचे रहा।
ग्वालियर, उज्जैन और चंबल में ज्यादा ठंड
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि इस बार ग्वालियर, उज्जैन और चंबल संभाग में सबसे ज्यादा सर्दी रहेगी। यहां सर्द हवाएं यानी कोल्ड वेव चलने की संभावना है।
भोपाल का सर्दी रिकॉर्ड
भोपाल में 1966 की रात में पारा 3.1 डिग्री तक गिर चुका है, जो अब तक का सबसे कम तापमान रहा है। 2021 में भी पारा 3.4 डिग्री तक गिरा था। दिसंबर में बारिश की संभावना भी बनी हुई है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।
मंदसौर में भी सर्दी का असर
मंदसौर में भी दिन का अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।