भोपाल। केरल में 30 मई को दस्तक देने वाला मानसून कर्नाटक से होते हुए महाराष्ट्र पहुंच चुका है। मध्यप्रदेश में इसके अगले हफ्ते तक पहुंचने की संभावना है। इसके आगमने से पहले प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटी (Pre-monsoon activity) जारी है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम के चलते प्रदेश के कई हिस्सों खासकर दक्षिणी भाग में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। सोमवार को छिंदवाड़ा में पानी गिरा, वहीं मंगलवार को छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बैतूल और बालाघाट समेत कई जिलों में आंधी-बारिश हुई। जो कि कुछ जगहों पर अभी भी जारी है।
स्वास्थ्य विभाग में 46 पदों पर होंगी भर्तियां, जानें मोहन यादव कैबिनेट के अहम फैसले
एमपी में कहीं बारिश-कहीं गर्मी
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक प्री-मानसून गतिविधियों (Pre-monsoon activity) की वजह से मध्यप्रदेश में अभी दो तरह का मौसम है। जहां एक और राज्य का दक्षिणी भाग में बारिश हो रही है तो वहीं पूर्वी और पश्चिमी भाग में भीषण गर्मी पर रही है। सोमवार को सीधी में सबसे ज्यादा 45.2 तापमान रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा सिंगरौली, सतना, रीवा, शहडोल, टीकमगढ़ और खजुराहो राज्य के सबसे गर्म स्थानों में शामिल रहे। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी इस तरह का मौसम अभी बना रहेगा। जिसमें कुछ जगहों पर बारिश होगी तो कुछ जगहों पर तेज गर्मी पड़ेगी।
पीथमपुर की पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटा प्रशासन
ऐसा रहेगा आने वाले दो दिनों का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 12 जून को प्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी और सिंगरौली में तेज गर्मी का अलर्ट है। वहीं, भोपाल, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, हरदा, देवास, रायसेन, विदिशा, सागर, दमोह, पन्ना, बैतूल, पांढुर्ना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना विभाग ने जताई है।
इसके बाद 13 जून को प्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में मौसम विभाग ने तेज गर्मी पड़ने के आसार जताए हैं। वहीं, निमाड़ और महाकौशल रीजन में आने वाले जिले इंदौर, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, बालाघाट, छिंदवाड़ा, विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा में आंधी के साथ बारिश होने की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है।