भोपाल : मध्य प्रदेश में नौतपे का कहर आठवें दिन यानी की शुक्रवार को भी जारी रहा। सीधी का तापमान 48.2 डिग्री रहा। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 2 जून तक नौ तपा चलेगा। इसके बाद मानसून की जल्द ही शुरुआत होगी। प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में हीट वेव की चेतावनी जारी की गई हैं।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. अरुण शर्मा ने बताया कि शनिवार को दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, सतना, रीवा, सीधी, नौगांव, टीकमगढ़ जैसे जिलों में हीट वेव चलने की संभावनाएं हैं. रविवार से हीट वेव की समाप्ति हो जाएगी। साथ ही तापमान में भी गिरावट होगी।

जिलों के दर्ज तापमान

इंदौर: 40.6 डिग्री
. खरगोन: 42.0 डिग्री
. पचमढ़ी: 36.6 डिग्री
. खंडवा: 41.1 डिग्री
. नर्मदापुरम: 40.1 डिग्री
. बैतूल: 41.2 डिग्री
. धार: 40.6 डिग्री
. गुना: 44.0 डिग्री
. रायसेन: 43.4 डिग्री
. ग्वालियर: 45.7 डिग्री
. रतलाम: 41.0 डिग्री
. शिवपुरी: 47.0 डिग्री
. उज्जैन: 40.8 डिग्री
. छिंदवाड़ा: 40.4 डिग्री
. जबलपुर: 43.7 डिग्री
. खाजुराहो: 47.0 डिग्री
. मंडला: 43.4 डिग्री
. नरसिंहपुर: 44.2 डिग्री
. सतना: 45.2 डिग्री
. नौगांव: 46.0 डिग्री
. सागर: 43.5 डिग्री
. उमरिया: 44.4 डिग्री
. टीकमगढ़: 44.0 डिग्री
. मलंजखंड: 44.0 डिग्री
. सेओनी: 42.6 डिग्री
. सीधी: 48.2 डिग्री
. छतरपुर: 46.5 डिग्री
. सिंगरौली: 46.3 डिग्री

जिलों में चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार भिंड, सागर, अशोकनगर और मैहर में मध्यम धूल भरी आंधी के साथ बिजली चमकने की संभावनाएं हैं। आंधी 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इसके साथ ही गुना, उत्तरी विदिशा, नर्मदापुरम, उत्तरी हरदा में भी बिजली के साथ हल्की आंधी आने की संभावनाएं हैं। शाम के समय दक्षिण देवास, दमोह, श्योपुर कलां, ग्वालियर, मुरैना, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, उमरिया, बांधवगढ़, अनूपपुर, अमरकंटक, डिंडोरी, जबलपुर और कटनी जिले में बारिश होने की संभावनाएं हैं। आंधी चलने के कारण मौसम विभाग ने इन जिलो में चेतावनी जारी की हैं।