भोपाल। एमपी पटवारी परीक्षा 2023 की समाप्ति के बाद से ही सभी अभ्यर्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतज़ार था। और अब उनका यह इंतज़ार खत्म हो गया है। अभ्यर्थियों को चिंता से राहत मिल चुकी है।

परिणाम हुए घोषित

आपको बता दें कि एमपी पटवारी परीक्षा का अंतिम परिणाम रविवार देर शाम को जारी कर दिया गया है। ईएसबी की वेबसाइट पर यह परिणाम जारी किये गए हैं। परंतु,अभी ग्रुप -2 और सब ग्रुप- 4 के परिणाम होल्ड किये गए हैं, जिनके परिणाम की जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी।

आपको बता दें कि यह परीक्षा मार्च में करवाई गयी थी, अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से यह परीक्षा लगभग एक महीने तक चली थी।

कैसे करें रिजल्ट चेक?

एमपी बोर्ड द्वारा आयोजित एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी अब ईएसबी की वेबसाइट पर जा कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
आप रिजल्ट के साथ पूरी मेरिट लिस्ट को भी चेक कर सकते हैं।

कब है काउंसलिंग ?

आपको बता दें कि 24 फरवरी को पटवारी परीक्षा के परिणामों की काउंसलिंग की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों को अगले दौरे के लिए चुना जाएगा और उनके चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। काउंसलिंग चयनित अभ्यर्थियों के आवंटित जिले में ही की जाएगी।