भोपाल। मध्यप्रदेश (MP News) में आज 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रदेश में जगह-जगह योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं, बारिश की वजह से राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होने वाला प्रोग्राम सीएम हाउस शिफ्ट किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में योग दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवास में योगाभ्यास किया। इस अवसर पर “श्रीअन्न संवर्धन अभियान” का शुभारंभ किया। @drmohanyadav51 #mohanyadav #internationalyogaday #bhopal #mpnews pic.twitter.com/EU08fEX8Dr
— BSTV MP-CG (@BSTVdigital) June 21, 2024
Shortage of Doctors: जिले में मरीज जितने भी हों, डॉक्टर तो इतने ही रहेंगे!
बारिश ने डाला खलल
योग दिवस के मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में भोपाल (MP News) के लाल परेड ग्राउंड पर होने वाला मुख्य कार्यक्रम सीएम हाउस शिफ्ट किया गया। जहां मुख्यमंत्री ने योगाभ्यास कार्यक्रम और श्री अन्न संवर्धन अभियान का उद्धाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा योग के बारे में बोलते हुए कहा, ‘योग मतलब मन और आत्मा का जुड़ाव। जुड़ाव आत्मा का चेतना से, सार्वभौमिकता से।’
ईश्वर, अध्यात्म और आनंद से
स्वयं को जोड़ने का मार्ग है ‘योग’!#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/TeNIm07MHM— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 21, 2024
उन्होंने आगे कहा, ‘योग के माध्यम से निरोग रहने के लिए शारीरिक दक्षता की जरूरी है। इस दक्षता के साथ आहार का भी उतना ही महत्व है। श्री अन्न अर्थात मोटे अन्न के माध्यम से हमें वह दक्षता प्राप्त होती है।’ इसके साथ ही सीएम ने प्रदेशवासियों से प्रतिदिन योग करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘प्रतिदिन योग करें, स्वस्थ रहें, जिससे जीवन के समस्त लक्ष्यों को पूरा किया जा सके।’ सीएम हाउस में हुए इस कार्यक्रम में सीएम मोहन के अलावा भोपाल महापौर मालती राय और सांसद अलोक शर्मा भी उपस्थित रहे।
Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत
“श्रीअन्न संवर्धन अभियान” योजना का शुभारंभ
सीएम डॉ. यादव ने ‘राज्य स्तरीय योगाभ्यास’ कार्यक्रम में “श्रीअन्न संवर्धन अभियान” का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर सीएम ने किसानों को कोदो-कुटकी के बीच भेंट किए और अभियान को सफल बनाने की अपील की। बता दें कि यह योजना मोटे अनाज (मिलेट्स) उत्पादक किसानों को उत्पादों का उचित दाम देने और अन्य किसानों को मिलेट्स उत्पादन के लिये प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से लागू की जा रही है।
आज 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत भोपाल में आयोजित ‘राज्य स्तरीय योगाभ्यास’ कार्यक्रम में “श्रीअन्न संवर्धन अभियान” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर किसान बंधुओं को कोदो-कुटकी के बीज भेंटकर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की।
कार्यक्रम में सांसद श्री @Alok_SharmaBJP जी,… pic.twitter.com/ixws5B1k4g
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 21, 2024
इससे पहले गुरुवार को सीएम मोहन यादव ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान मध्यप्रदेश भवन में योगासन किया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। उन्होंने कहा, ‘प्रदेश वासियों, देशवासियों और पूरे विश्व को योग दिवस की बहुत-बहुत बधाई। योग के माध्यम से निरोग होने का एक बड़ा अभियान चला है। हमारी सरकार भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। कल, 21 जून को ही हमारे सूर्य भगवान अपनी कक्षा बदलते हैं…ये दिन प्रकृति को समझने का एक अलग मौका देता है।’
शिवराज का उत्तराधिकारी तलाश लिया BJP ने