भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में तिरंगा फहराकर 69 वें स्थापना दिवस का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम मोहन ने भारतीय सेना के अत्याधुनिक टैंकों और हथियारों की प्रदर्शनी भी देखी। जहां वो आधुनिक हथियारों को लेकर निशाना भी लगाते दिखे। स्थापना दिवस का ये कार्यक्रम 2 नवंबर तक चलता रहेगा। इस दौरान प्रदेश में कई तरह की प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी।(MP Foundation Day)

राज्य के सभी नागरिकों को बधाई

सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं 1 नवंबर को मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के सभी नागरिकों को बधाई देता हूं। यह सुखद संयोग है कि एक तरफ हम दीपावली मना रहे हैं और दूसरी तरफ राज्य स्तरीय उत्सव चल रहा है। यह हमारा सौभाग्य है और मैं इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं।(MP Foundation Day)

इन अवसरों ने आनंद में लगाए चार चांद

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम मध्य प्रदेश का 69वां स्थापना दिवस मना रहे हैं। इन अवसरों ने हमारे आनंद में चार चांद लगा दिए हैं। मैं राज्य के सभी अधिकारियों को भी बधाई देता हूं, जिन्होंने राज्य में अगले चार दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों की योजना बनाई है।(MP Foundation Day)

 मोहन सरकार ने पेंशनरों के महंगाई भत्ते में की बढ़ोतरी, साढ़े चार लाख लोगों को मिलेगा फायदा

सीएम मोहन ने कहा कि  प्रदेश के नए स्वरूप की यात्रा को 68 वर्ष बीत चुके हैं। इस यात्रा में लगभग दो दशक पहले तक प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी में था। विकास के निरंतर प्रयास से प्रदेश प्रगति पथ पर आगे बढ़ा। विगत दस वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश ने विकास की करवट ली और प्रदेश विकसित राज्य की ओर अग्रसर है। अब हमने जनसेवा, सुशासन और प्रदेश के चहुंमुखी विकास की नई यात्रा आरंभ की है। प्रदेशवासियों के साथ मिलकर प्रदेश को देश में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं।