भोपाल। मध्यप्रदेश के डीजीपी (डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस) सुधीर सक्सेना 30 नवंबर यानी आज रिटायर हो रहे हैं। उनकी विदाई (फेयरवेल) परेड शाम 4 बजे राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगी। डीजीपी की विदाई परेड में परेड कमांडर की जिम्मेदारी उनकी बेटी सोनाक्षी सक्सेना संभालेंगी। मप्र पुलिस के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब डीजीपी पिता की विदाई परेड में उनकी बेटी सलामी देगी। यह न केवल सक्सेना परिवार के लिए बल्कि पूरे पुलिस विभाग के लिए गौरव का क्षण होगा। (Sudhir Saxena Retirement)
पिता की फेयरवेल परेड में पिता को सलामी देने पर सोनाक्षी सक्सेना ने कहा, ‘मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानती हूं। इसको भगवान की विशेष कृपा ही कहूंगी कि मुझे जीवन में ऐसा मौका मिल रहा है। मैं अपने आप को बहुत धन्य मानती हूं कि पिता की विदाई परेड में सलामी दूंगी।’ (Sudhir Saxena Retirement)
महत्वपूर्ण पद संभाल चुके हैं सुधीर सक्सेना
लगभग 32 महीने का कार्यकाल पूरा करने के बाद एमपी डीजीपी के पद से रिटायर हो रहे सुधीर सक्सेना इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण पद संभाल चुके हैं। 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी सुधीर सक्सेना डीजीपी बनने से पहले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक रह चुके हैं। इसके अलावा सीबीआई में भी उन्होंने अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं। अपने प्रशासनिक कौशल और संवेदनशीलता जाने जाने वाले सक्सेना ने अपने कार्यकाल के दौरान कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और पुलिस बल को तकनीकी तौर पर उन्नत बनाने के लिए उल्लेखनीय प्रयास किए।
गो-पालन को बढ़ावा देने नई पहल : सरकार बेचेगी भ्रूण प्रत्यारोपण और IVF से पैदा हुई बछियां, 6-20 हजार में मिलेगी 8-10 लीटर दूध देने वाली गाय
कौन हैं आईपीएस सोनाक्षी सिन्हा?
सोनाक्षी सक्सेना 2020 बैच मध्य प्रेदश कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने साल 2019 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ही सोनाक्षी को परेड कमांडर की जिम्मेदारी दी गई थी। उनकी पहली तैनाती इंदौर में हुई थी। वर्तमान में डीसीपी के पद पर कार्यरत सोनाक्षी अपने पिता के जैसे ही कर्तव्यनिष्ठा के लिए जानी जाती हैं।
बता दें कि सुधीर सक्सेना के रिटायर होने के बाद जल्द ही नए डीसीपी के नाम को ऐलान हो जाएगा। फिलहाल कुछ नामों पर चर्चा हो रही है जो कि इस पदको संभाल सकते हैं। ये नाम हैं – आईपीएस अरविंद कुमार, आईपीएस कैलाश मकवाना और आईपीएस पवन श्रीवास्तव। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से नए डीजीपी के नाम की घोषणा होगी।