भोपाल। बीते एक हफ्ते से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ (MP-CG Weather Alert) के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से इन राज्यों के जलाशय लबालब भर गए हैं। वहीं निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

बात करें मध्यप्रदेश (MP-CG Weather Alert) की तो मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार के बीच 18 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट जारी किया है। बीते एक हफ्ते से जारी बारिश से राज्य के सभी जलाशयों में वॉटर लेवल बढ़ गया है। वहीं, पानी ज्यादा होने की वजह से कई बांधों के गेट खोले जा रहे हैं।

MP में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर

वॉटर लेवल बढ़ने से सागर के पगरा डैम के 5 गेट खोले गए। वहीं टीकमगढ़ के सुजारा डैम 12 गेट खोलकर करीब 500 क्यूमैक्स पानी छोड़ा गया। तेज बारिश से नदियों में अचानक जलस्तर बढ़ गया है जिससे कई जगह बाढ़ और लोगों के फंसे होने की खबरें सामने आ रही हैं।

बड़ागांव में धसान नदी के पुल के दो फीट ऊपर से पानी बहने लगा। वहीं निवाड़ी में जामनी नदी का जलस्तर बढ़ने से 4 युवक यहां बने टापू पर फंस गए। इसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से उनका रेस्क्यू किया। उधर, दतिया जिले में एक युवक सिंध नदी में बह गया।

राज्य में अबतक औसत के करीब बारिश हो चुकी है। जून और जुलाई महीने में प्रदेश में करीब 15 इंच बारिश औसत मानी जाती है। अब तक राज्य में करीब 14.6 इंच बारिश हो चुकी है। राजधानी भोपाल में औसत से 4 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।

बात करें 24 घंटे की तो इस दौरान राज्य के 24 जिलों में बारिश हुई। जिसमें टीकमगढ़ में सबसे ज्यादा 3.5 इंच पानी गिरा। इसके बाद रीवा में 2.4 इंच और उमरिया में डेढ़ इंच पानी बरसा। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 28 जुलाई से एक और स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है। जिससे उत्तरी मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है।

छत्तीसगढ़ में कोटा पूरा

छत्तीसगढ़ में बीते 3 दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के चलते इसका कोटा लगभग पूरा हो गया है। 1 जून से लेकर अब तक प्रदेश में 487 मिमी बारिश हो चुकी है जो औसत बारिश से केवल दो फीसदी कम है।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन राज्य के बिलासपुर, जशपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली बेमेतरा, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोरिया और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।