भोपाल/रायपुर। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में मौसम ने मिजाज बदला हुआ है। जिसके कारण सुबह से काले बादल छाए हुए हैं और तापमान में भी गिरावट आई हैं। इससे भीषण गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी सी राहत मिली है। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी दर्ज की गई। बदलते मौसम के कारण लोगों ने घर से बाहर निकलकर बारिश का लुत्फ उठाया। तो वहीं आंधी-बारिश के कारण छत्तीसगढ़ के 50 से ज्यादा गांवों में बिजली गुल हो गई हैं।
राहत महसूस हुई
बढ़ती गर्मी के परेशान हो रहे लोेगों को बारिश के कारण राहत महसूस हुई है वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। तेज हवा और मौसम खराब़ होने के कारण आम और महुआ की फसल सहित वन उपज को भी काफ़ी नुकसान पहुंचने की संभावना है।
ओलावृष्टि के आसार
तेज बारिश के कारण प्रदेश में तेज आंधी चलने के साथ ही बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है तो वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ गरज चमक और बिजली गिरने की संभावना जताई है। इस बारिश से को भारी नुकसान होने की भी संभावना है।
गरज के साथ बौछारें
मध्यप्रदेश के मंडला, डिंडोरी और बालाघाट में बिजली/ओलावृष्टि (50 किमी प्रति घंटे तक की हवा की गति) के साथ मध्यम गरज के साथ बौछारें जारी रहने की संभावना है, साथ ही पूर्वाह्न में अनूपपुर/अमरकंटक, दक्षिण जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, उत्तरी छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम जिलों में हल्की गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।