MP Cabinet Meeting : रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद मोहन कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें कई निर्णयों पर मुहर लगी जिसकी जानकारी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पीसी के माध्यम से दी है.

 

फाइलों के आदान-प्रदान में होने वाली देरी के कारण चिकित्सा शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग को मर्ज कर दिया गया है, इससे कार्रवाई में लगने वाले समय में काफी सुधार की अपेक्षा है साथ ही एक जैसे विभागों का मर्ज कार्य क्षमता में वृद्धि होगी । इसके साथ सभी जवाबदारी स्वास्थ्य मंत्री के पास रहेगी ।

वाणिज्य कर के समय सीमा में वृद्धि, पैरामेडिकल पाठ्यक्रम है उसको भी यूनिवर्सिटी को देने का प्रस्ताव, ड्रिंकिंग वॉटर के लिए रतलाम जिले में मांगुरिया जल प्रधान योजना को स्वीकृति मिली है, ट्राइबल क्षेत्र के 1000 से ज्यादा ग्राम क्षेत्र प्रभावित होंगे, आदिवासी क्षेत्र के लोगों के घर में शुद्ध पानी पहुंचे इसके लिए इस योजना को स्वीकृति मिली है ।

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की महत्वाकांक्षी योजना,शिक्षा की उन्नति के लिए प्रारंभ की है

नई शिक्षा नीति के तहत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है, हर जिले में खोला जाएगा एक्सीलेंस कॉलेज, प्रदेश सरकार के खर्चे पर होगा काम, जनजाति विभाग के अशासकीय शिक्षकों को छटवें वेतन का लाभ दिया जाएगा