भोपाल। मध्यप्रदेश में दो विधानसभा सीटों- विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 11 बजे तक बुधनी विधानसभा सीट पर 36 और विजयपुर में 38.26 फीसदी वोटिंग हुई है। इससे पहले बुधवार की सुबह सीएम मोहन यादव ने दोनों सीटों के मतदाताओं से वोट डालने की। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित मतदाताओं से विनम्र निवेदन है कि आज उपचुनाव में मतदान अवश्य करें। लोकतंत्र के इस महापर्व में आपकी सहभागिता से ही लोकतंत्र मजबूत होगा और क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।’ (MP By-election 2024 )
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 13, 2024
कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवारों ने डाला वोट
विजयपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत ने सुनवई पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने सिलपुरी में वोट डालने के बाद अपनी जीत का दावा किया। वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने गांव जैत में वोट डाला। इस दौरान उनके साथ पत्नी साधना व बेटे कुणाल भी मौजूद रहे। तीनों ने जैत के आदर्श पोलिंग बूथ क्रमांक 26 पर जाकर मतदान किया। बता दें कि सांसद बनने से पहले शिवराज बुधनी से ही विधायक का चुनाव लड़ते रहे हैं। मतदान करने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, ‘बुधनी और विजयपुर की जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के साथ है। भाजपा दोनों सीटें भारी बहुमत से जीतेगी।’ (MP By-election 2024 )
सायबर पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचे सीएम मोहन यादव, बोले – ‘Digital Arrest जैसी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए पूरे प्रदेश के थानों में स्थापित होगी सायबर सेल’
बुधनी से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने शाहगंज के पोलिंग बूथ 54 पर वोट डाला। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में कोई कांटे की टक्कर नहीं है। बुधनी में बीजेपी रिकॉर्ड वोटों से जीतेगी। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल पत्नी के साथ मतदान करने बकतरा के बूथ 9 पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी की असलियत को समझ चुकी है। जीत हमारी ही होगी।
विजयपुर में फर्जी मतदान के आरोपों के बीच वोटिंग जारी
विजयपुर विधानसभा की तेलीपुरा पोलिंग बूथ के मतदाताओं ने वोटिंग का विरोध करते हुए श्योपुर-मुरैना रोड पर चक्काजाम कर दिया। उनका आरोप है कि रावत समाज के लोग फर्जी तरीके से वोट डलवा रहे हैं। वह आदिवासियों को मतदान करने से रोक रहे हैं। इसी तरह विधानसभा के खाड़ी गांव के लोगों ने भी बूथ कैंपचरिंग आरोप लगाया।