भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण शुरू हुआ। मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अगवानी की। जिसके बाद राज्यपाल का अभिभषण शुरू हुआ। जिसमें उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल का साक्षी बनने का अवसर हमें मिला है। राज्यपाल ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा ने पूरे देश को भक्तिमय माहौल में सराबोर कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चित्रकूट और ओरछा में राम वन गमन पथ के लिए मेरी सरकार ने प्रतिबद्ध होकर काम शुरू कर दिया है।

 

9 दिन के बजट सत्र में पहले दिन विधायकों ने पूछे 2303 सवाल। इनमें 1163 तारांकित और 1140 अतारांकित कैटेगरी में शामिल किए गए। सवाल सरकार की योजनाओं और अन्य गतिविधियों को लेकर पूछे गए हैं।

सत्र के दौरान 233 ध्यानाकर्षण के प्रस्ताव आएंगे। नियम 139 पर भी चर्चा के लिए विधायकों की ओर से सदन में प्रस्ताव दिया गया है। एक दिन में औसतन 288 सवालों के जवाब आएंगे। चार स्थगन प्रस्ताव और 233 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाए जाएंगे

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सदन में हंगामा हो गया, जिसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया और राज्यपाल के अभिभाषण और बीजेपी के संकल्प पत्र को झूठ का पुलिंदा बताकर। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।