भोपाल। मध्यप्रदेश (MP Weather Alert) में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। 31 अगस्त को एक्टिव हो रहे नए सिस्टम के चलते दो दिन राज्य के जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में तेज बारिश होगी। वहीं, आज यानी शुक्रवार को प्रदेश में मौसम के दो रूप दिखेंगे। जहां भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर संभाग में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी। वहीं, इंदौर-उज्जैन संभाग समेत मालवा-निमाड़ के कुछेक इलाकों में धूप खिली रहेगी।
रतलाम स्थित ऑक्सीजन प्लांट में बड़ा हादसा, केमिकल मिक्सिंग के दौरान हुआ Blast, 4 कर्मचारी घायल
मौसम विशेषज्ञों (MP Weather Alert) के मुताबिक, ‘एक मानसून ट्रफ प्रदेश के शिवपुरी, सीधी से होकर बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया में मर्ज हो रहा है। एक-दो दिन बाद यह असर दिखाते हुए आगे बढ़ेगा। इसकी वजह से प्रदेश के पूर्वी हिस्से के जिलों में तेज बारिश हो सकती है।’
सिवनी-मंडला सबसे ज्यादा भीगे
प्रदेश में मंडला और सिवनी ऐसे जिले हैं जहां मानसून की एंट्री से लेकर अब तक 45 इंच बारिश हो चुकी है। इनके अलावा सीधी, श्योपुर, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, रायसेन, भोपाल, नर्मदापुरम और सागर सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप-10 जिलों में शामिल हैं। जबकि सबसे कम बारिश के मामले में रीवा अव्वल है। यहां अभी तक कुल 22.3 इंच ही बारिश हुई है।
वहीं बात करें प्रदेश में अब तक हुई औसत बारिश की तो गुरुवार तक यहां 33.6 इंच बारिश हो चुकी है जो कि सीजन का 90 प्रतिशत है। 3.7 इंच बारिश और होने पर सीजन की बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा।
ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 31 अगस्त को एमपी के छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, कटनी, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, डिंडौरी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में तेज बारिश हो सकती है। वहीं भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जिले में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक की स्थिति बन सकती है। बाकी के जिलों में धूप निकलेगी।
1-2 सितंबर को एमपी के अलीराजपुर, खरगोन, बुरहानपुर, देवास, सीहोर, गुना, और नरसिंहपुर समेत 22 जिलों तेज बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।